“जिले के समस्त थाना क्षेत्र में ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समिति का सम्मेलन आयोजित”
झाबुआ मनीष वाघेला आगामी त्यौहारों (भगोरिया, होली, धुलेंडी, रंगपंचमी, गल आदि) को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन पर दिनांक 19.03.2021 को जिले के समस्त थाना क्षेत्र में ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया। दिनांक 17.03.2021 को थाना रायपुरिया क्षेत्र में आयोजित ग्राम रक्षा समिति सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा कहा गया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आगामी आने वाले त्यौहारों को मनाना है। ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समिति पुलिस की आंख, नाक, कान है। इनके द्वारा पुलिस को जो भी बताया जाता है तभी पुलिस मामले पर कार्यवाही करती है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिस गॉव में एक भी अपराध नहीं होगा उस गॉव के जनप्रतिनिधि को सम्मानित किया जावेगा।
नगर सुरक्षा समिति और ग्राम रक्षा समिति के सदस्य अपने गांव व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करते आए है। आगे भी अपेक्षा है कि अपने क्षेत्र में होने वाली आपराधिक और संदिग्ध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए पुलिस का सहयोग करे। यदि कहीं पर कोई अपराध होता है तो तत्काल पुलिस को सूचित किया जावे। समिति के चार-पांच समस्य अपने क्षेत्र में पुलिस के साथ मिलकर पेट्रोलिंग एवं गश्त कर आपराधिक गतिविधि की रोकथाम हेतु पुलिस का कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहीं है। नगर सुरक्षा और ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को यह लगे की आपके आसपास कुछ गलत हो रहा हो तो पुलिस को जानकारी दे। नगर सुरक्षा समिति और ग्राम रक्षा समिति को आगामी त्यौहारों के समय में भी पुलिस के साथ मिलकर अपने दायित्वों का निर्वहन करे।
श्री आनंदसिंह वास्कले जनसंपर्क अधिकारीअति. पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ (म.प्र.)