दमोह विधानसभा 55 से उम्मीदवार राहुल सिंह का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे मुख्यमंत्री, दमोह से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
575

दमोह विधानसभा 55 से उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी के नामांकन के लिए पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कहा राहुल सिंह को 50 हजार से अधिक वोटों से जिताने के लिए सभी को शपथ दिलाई !

और उन्होंने कहा कांग्रेश कॉल में कफन दफन के लिए आने वाले पैसे को भी रुकवा दिया था किसानों के खाते में पैसे भी आने बंद हो गए थे दीनदयाल रसोई भी बंद हो गई थी संबल योजना बंद कर दी जच्चा बच्चा के जन्म पर दिए जाने वाले पैसे भी बंद कर दिए थे ऐसी कई जनकल्याणकारी योजनाएं जो मेरे समय में चल रही थी उन्हें कांग्रेस ने बंद कर आप सभी को यह बता दिया था कि कांग्रेश कितना विकास करना चाहती थी ऐसी थी कांग्रेस सरकार! घर घर जल योजना के बारे में बताते हुए शिवराज सिंह चौहान ने अपने द्वारा की गई प्रदेश में और दमोह के लिए कई योजनाओं का जिक्र किया और पैसों की राशि भी बताई हिंडोरिया हटा दमोह सभी को जगह पर करोड़ों के घर घर जल योजना के अंतर्गत कार्य किए जा रहे हैं और किसानी को लाभ का धंधा बनाने के उद्देश्य हर खेत में पानी योजना के अंतर्गत सिंचाई योजना पर भरपूर ध्यान दिया जा रहा है! यह सभी योजनाएं जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव होते काय के लिए हैं इसीलिए तो चुनाव होते हैं सड़क पानी बिजली मकान जैसी सभी योजनाएं मध्य प्रदेश सरकार चला रही है और दमोह के विकास के लिए जयंत मलैया को भी श्रेय देते हुए कहा जयंत मलैया के वक्त में भी तालाबों के सुंदरीकरण सड़क पीने सिंचाई के लिए पानी जैसी कई सौगातें जयंत मलैया की मौजूदगी में दमोह में हुए हैं विकास को फिर से रफ्तार देने के लिए दमोह विधानसभा से उम्मीदवार राहुल सिंह को जिताने की बात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here