श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं कलेक्टर महोदय झाबुआ के आदेश एवं निर्देशों के पालन में कार्रवाई
मनीष वाघेला
आज दिनांक को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं कलेक्टर महोदय झाबुआ के आदेश एवं निर्देशों के पालन में कार्रवाई करते हुए ग्राम तलावली में अवैध रूप से डीजे चलाने की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम तलावली पहुंचे जहां पर शादी समारोह में बिना अनुमति के एक व्यक्ति जोर-जोर से तेज आवाज में डीजे का संचालन कर रहा था जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है डीजे संचालक सुनील पिता जहू देवधा निवासी खजूरी के विरुद्ध मध्यप्रदेश कोलाहल अधिनियम 7/15 181 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आज दिनांक को कुल 30 लोगों के विरुद्ध लॉक डाउन का उल्लंघन करने एवं बिना मास के घूमने के दौरान चलानी कार्रवाई की गई है जिसमें कुल 13900 के चालान बनाए गए