देश जीतेगा, कोरोना हारेगा जिला प्रशासन एवं नगर परिषद थांदला जिला झाबुआ (म.प्र.) द्वारा जनहित में जारी

0
1395

*देश जीतेगा, कोरोना हारेगा*

*-:जिला प्रशासन एवं नगर परिषद थांदला जिला झाबुआ (म.प्र.) द्वारा जनहित में जारी:-*

मनीष वाघेला

वर्तमान में कोरोना ने बहुत ही विकराल रूप धारण किया हुआ है माना जा रहा है कि कोराना संक्रमण गतवर्ष से इस वर्ष अधिक अपना पैर पसार चुका है एवं सम्पूर्ण स्थानों पर प्रशासन भी इसकी रोकथाम हेतु लगा हुआ है जहाँ एक ओर टीकाकरण वही दूसरी ओर स्वास्थ कर्मी एवं पुलिसकर्मी सभी अपने भविष्य की चिंता किये बिना दिन रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है इसी विषय पर हमारे संवाददाता से चर्चा में थांदला अनुभाग क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी सुश्री ज्योति परस्ते ने बताया कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में लॉकडाउन लगा हुआ है आम जन इस लोक डाउन अवधि में अपने घरो में रहकर सुरक्षित रहे । किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण नजर आ रहे है बिना किसी संकोच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे एवं जांच करवाएं । जांच के दौरान जो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे है उनसे बात करे उन्हें बिल्कुल भयभीत एवं चिंतित न होने दे चिकित्सको द्वारा दी गई सलाह के आधार पर अपना उपचार करवाये । साथ ही नगर परिषद थांदला के प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास डावर द्वारा इस विषय पर चर्चा में कुछ ऐसी अपील की :- थांदला नगर के सम्पूर्ण वार्डो में साफ-सफाई , दवाई का छिड़काव, सेनेटाइजर का कार्य , रात्रि में फॉगिंग मशीन से धुआं किया जा रहा है । नगर के संम्पूर्ण नागरिको से यही आशा की आप प्रशासन को इसी तरह सहयोग करते रहिए अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहिये , शासन द्वारा समय समय पर जारी निर्देशो का पालन अवश्य करे । इसी के साथ अब तक 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सदस्यों का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा था किंतु अब शासन 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों हेतु भी 01 मई से यह अभियान प्रारम्भ करने जा रही है जिसमे हमें टीकाकरण करवाकर इस अभियान का हिस्सा बनना है । टीकाकरण हेतु भी समयावधि अनुसार ही अपने घरों से बाहर जाना है एवं घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाना है । यदि आप अपने घर पर रहकर पंजीकरण करना चाहते है तो

https://selfregistration.cowin.gov.in पोर्टल पर जाएं यहां रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा |

– यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा |

– आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा, इसे 180 सेकंड के अंदर डालना होगा. सबमिट करते ही नया पेज खुलेगा यहां आपको अपनी डिटेल भरनी है |

– कोई एक विकल्प चुनकर आईडी नंबर डालना है, फिर नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी |

– इसके बाद नजदीकी कोविड वैक्सिनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आएगा |

– सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार उपलब्ध स्लॉट चुन सकते हैं |

– जब आपका नंबर आये तो नजदीकी कोविड वैक्सिनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन सकते है |

*आवश्यक दस्तावेज*

आधार कार्ड अथवा कोई भी मान्य फोटोयुक्त परिचय पत्र

हमारे अधिक से अधिक व्यक्तियों को इस अभियान में जोड़ना है ।

*देश जीतेगा, कोरोना हारेगा*

*-:जिला प्रशासन एवं नगर परिषद थांदला जिला झाबुआ (म.प्र.) द्वारा जनहित में जारी:-*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here