गायत्री परिवार शाखा थांदला द्वारा 151 कोरोना जीवन रक्षक किट अनुविभागीय अधिकारी को सोपी। पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है-गायत्री परिवार

0
509

*गायत्री परिवार शाखा थांदला द्वारा 151 कोरोना जीवन रक्षक किट अनुविभागीय अधिकारी को सोपी*।
*पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है*-गायत्री परिवार

मनीष वाघेला
थांदला कोरोना से लड़ने के लिये सरकार का सहयोग करने के लिये अब कई धार्मिक संस्थायें भी आगे आ रही है इसी के चलते आज अखिल भारतीय गायत्री परिवार शाखा थांदला द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सुश्री ज्योति परस्ते को 151कोरोना जीवन रक्षक किट सोपी गई।
गायत्री परिवार प्रमुख पंडित सी पी त्रिपाठी व महेन्द उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है इस वाक्य को आदर्श वाक्य मानते हुवे इस विषम काल मे गायत्री परिवार मुस्तेदी से खड़ा है।उन्होंने कहा कि जब भी कोई विपत्ति आई गायत्री परिवार ने दिल खोल कर सहयोग किया है।देश मे कोरोना के प्रकोप को कम करने के उद्देश्य से जिले भर में गायत्री साधक अपने, अपने घरों में ही जप, तप, अनुष्ठान के माध्यम से एक विशेष आध्यात्मिक प्रयास कर रहे है।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी ने गायत्री परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया व विश्वास दिलाया कि आप के द्वारा दी गई कोरोना किट निश्चित रूप से अनेको परिवार को स्वस्थ करने में कारगर सिद्ध होगी आप ने नगर की जनता से अपील की, की कोरोना कर्फ्यू के दौरान शासन की गाइड लाइन का पूर्णतया पालन करे।घर पर रहे, स्वस्थ रहे, मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करे।
*ये भी थे उपस्थित*-
गायत्री परिवार के प्रमुख सदस्य राजमल राठौड़, मनोज पालीवाल, मनीष पालीवाल, अमित त्रिवेदी सहित गणमान्य नागरिक भी सोसल डिस्टेंटिंग के साथ मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here