देवतालाब- मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के विकासशील विधायक गिरीश गौतम की अनुकरणीय पहल पर देवतालाब में शीघ्र ही 50 बेड का कोविड केयर सेंटर संचालित किया जाएगा उक्त आशय की जानकारी मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने वरिष्ठ पत्रकार एसके कुसमाकर से दूरभाष पर चर्चा के दौरान बताई । विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा कि देवतालाब क्षेत्र में कोरोना महामारी से निपटने के लिए उक्त कोविड केयर सेंटर वरदान साबित होगा देवतालाब क्षेत्र के लोगों को जो भी इस महामारी से पीड़ित होंगे उन्हें देवतालाब के इस कोविड केयर सेंटर में बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी ताकि सभी लोग शीघ्र स्वस्थ होकर सुखी जीवन जी सकें
ऑक्सीजन युक्त होगा कोविड केयर सेंटर
शासकीय महाविद्यालय देवतालाब के नवनिर्मित भवन पर संचालित होने वाले 50 बेड के कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों के चिकित्सकीय उपचार हेतु किसी भी तरह की समस्या ना उत्पन्न हो इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि जो मरीज ज्यादा ही गंभीर होंगे उन्हें ही जिला अस्पताल के लिए भेजा जाएगा एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों के उपचार की व्यवस्था उक्त कोविड केयर सेंटर में की जावेगी।
मरीजों के लिए भोजन नाश्ता आज की रहेगी व्यवस्था
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के प्रयास से देवतालाब शासकीय महाविद्यालय में संचालित होने वाले 50 बेड के कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों को भोजन सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी एवं चिकित्सकों की टीम द्वारा निरंतर उनका परीक्षण एवं उपचार किया जावेगा जिससे वे शीघ्र से शीघ्र इस महामारी से निजात पा सकें
स्थानी जनों ने प्रसन्नता व्यक्त कर आभार जताया
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के द्वारा देवतालाब शासकीय महाविद्यालय में 50 बेड के कोविड केयर सेंटर प्रारंभ कराए जाने की प्रशंसनीय पहल पर स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष महोदय के प्रति आभार ज्ञापित किया है साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष महोदय के अनुकरणीय प्रयास से देवतालाब क्षेत्र की जनमानस को इस महामारी से लड़ने में एक बड़ी राहत मिलेगी विदित हो कि इन दिनों इस महामारी के दौर से गुजर रहे लोगों को तमाम अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं बावजूद इसके भी उन्हें समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है और ना ही कहीं व्यवस्था सुदृढ़ दिखाई पड़ रही है ऐसी परिस्थिति में देवतालाब में संचालित होने वाले कोविड केयर सेंटर से लोगों को जो लाभ प्राप्त होगा वह निश्चित रूप से वरदान साबित होगा ।