कोविड रोकथाम के लिए सांसद गुमानसिंह डामोर ने नियुक्त किए वार्डवार प्रतिनिधि

मनीष वाघेला
थांदला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए और प्रशासन के प्रति सहयोगात्मक तरीके को अपनाते हुए सांसद गुमानसिंह डामोर ने गुरुवार को वार्डवार अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं।
यह प्रतिनिधि अपने-अपने वार्डों में कोविड मरीजों को मिलने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ-साथ उनकी देखभाल भी करेंगे। और कोविड संबंधी समस्याओं का निराकरण भी करेंगे।
जानकारी देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी ने बताया कि पार्टी के इस कदम से कोविड रोकथाम में काफी सहायता मिलेगी। नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि अपने-अपने वार्डों में कोविड मरीज को उचित मार्गदर्शन देने के साथ-साथ हर संभव मदद करेंगे। वही आपदा प्रबंधन की बैठक में नगर परिषद को सहयोग करते हुए वार्ड में कोरोना रोकथाम के भरसक प्रयास भी करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल मेंशामिल हैं।

















