श्यामा जी ताहेड द्वारा तहसील स्तरीय कोविड-19 प्रबंधक समिति की बैठक ली
मनीष वाघेला
थांदला । भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन की मंशा के अनुसार जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोविड 19 के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला भारतीय जनता पार्टी झाबुआ द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक के निर्देशानुसार 6 तहसील प्रभारी एवं 6 ब्लाक प्रभारी नियुक्त । श्यामा जी ताहेड थांदला तहसील प्रभारी के द्वारा बैठक आयोजित की गई इस बैठक में कोविड-19 महामारी से निजात पाने के लिए समिति में चर्चा की
श्यामा जी ताहेड के इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिस तरह हम एक चुनाव भी माहौल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं उसी तरह इस कोविड-19 में भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एक सेवा भाव की तरह इसको महामारी को निजात पाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना साथ ही वैक्सीनेशन, टीका लगाने के लिए लोगों में जो अंधविश्वास है उसे भी भगाना है ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन लगाना है इस पर भी चर्चा की
आ ज जा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर कार्यकर्ताओं को इस बीमारी से लड़ने के लिए प्रेरित किया वह इस बीमारी को वैक्सीनेशन टीका जरूर लगाएं मार्क्स व शोषण डिसन का पालन करें देसी नुकसा का भी उपयोग करें
संचालक समरथ (गोलू) उपाध्याय द्वारा सभा को संचालित किया गया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं मिलकर इस महामारी को भगाएगे यह प्रण लिया
थांदला ब्लाक प्रभारी अनिल जी भंसाली द्वारा ज्यादा से ज्यादा टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। आभार। संचालन में पधारे सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया
उपस्थित आ ज जा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर,श्यामा जी ताहेड थांदला तहसील प्रभारी, थांदला ब्लाक प्रभारी अनिल जी भंसाली, नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामोर, मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, प्रशांत उपाध्याय, अजय सेठिया, राकेश सोनी, संजय भाबर, किशोर आचार्य, नटवर पावर, सुरेश राठौड़, सुनील पंडा, लीला जी, मनीष वाघेला, हेमंत शर्मा, जगदीश प्रजापत,हरिनगर काकनवानी से पधारे मंडल अध्यक्ष कमलेश डामोर, राहुल पंचाल, पप्पू लाल भूरा, भंवर सिंह डामोर, अजमेर मचार, दयाल सिंह बाभोर मसूर निनामा, खवासा से पधारे तोलसिंह गणावा मंडल अध्यक्ष, हरचंद भूरिया
बैठक के अंत में इस महामारी में तहसील के सभी लोग जो इस महामारी की चपेट में आकर देवलोक हो चुके हैं उनके लिए 2 मिनट का मौन रखा