संजय गांधी अस्पताल के सामने मारपीट कर लूटपाट करने वाले दोनों बदमाशों को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
559

गिरफ्तार आरोपियों से लूट का सामान किया बरामद, पूंछतांछ पर आरोपी नें ट्रैक्टर चोरी की घटना कबूली, चोरी गया ट्रैक्टर बरामद

रीवा— फरियादी यूकेश वर्मा पिता उमाशंकर वर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुर थाना बिछिया जिला रीवा नें दिनांक 16.05.2021 को थाना सिटी कोतवाली रीवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी दादी को संजय गांधी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया है जहाँ से अपने मामा अमित कुशवाहा एवं जीजा शिव बालक कुशवाहा के साथ अपनी मोटर सायकल से अस्पताल से घर जा रहा था दोपहर करीबन 12:30 बजे नीलाम्बरा काम्पलेक्स के सामने एक काले रंग की स्कूटी सवार 02 लड़को के द्वारा फरियादी को रोंकवाया गया एवं इनके रूक जानें के बाद आरोपियों द्वारा मारपीट करते हुये 02 मोबाइल फोन एवं 1050/रु. नगदी पैसा कुल कीमती 25000/रु. का मसरूका लूट लिया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध क्रमांक 349/2021 धारा 392 ता.हि. का प्रकरण अज्ञात 02 लड़को के बिरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनदहाड़े घटित लूट की घटना को थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार द्वारा गंभीरता से लेते हुए घटना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराते हुये स्वयं तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास के दुकानदारों एवं अन्य से पूंछतांछ की जाकर फरियादी द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर आरोपियों की पता तलाश प्रारम्भ की गयी। निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की मेहनत उक्त वक्त रंग लायी जब मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त घटना से मिलती जुलती हुलिया की स्कूटी एवं दोनों संदिग्ध लड़के अस्पताल चौराहा के पास खड़े हुये हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा शिवकुमार वर्मा के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तत्काल अपस्पताल चौराहा में पुलिस टीम के साथ दविश दी गई जहाँ दोनों संदिग्ध सरफराज शाह पिता स्व. फरीद शाह उम्र 30 साल निवासी कमसरियत मोहल्ला धोबिया टंकी थाना अमहिया जिला रीवा एवं ऋषभ मिश्रा पिता भूपेन्द्र मिश्रा उम्र 19 साल निवासी अम्बेडकर नगर पोखरी टोला समान थाना समान जिला रीवा एवं स्कूटी को पकड़ा गया और उनसे पूंछतांछ की गयी तो पहले उक्त दोनों संदिग्ध घटना से इन्कार करते रहे किन्तु कड़ाई से पूंछतांछ पर दोनों नें साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना स्वीकार किये एवं घटना में लूटे गये 02 मोबाइल एवं नगदी पैसा एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक MP17SB6973 बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त बरामद स्कूटी की तलाशी ली गयी जो स्कूटी की डिक्की के अन्दर एक धारदार फरसी रखी मिली जो मामले में धारा 25(1)(1A) आर्म्स एक्ट बढ़ाई गयी।
सिटी कोतवाली थाना ले आकर दोनों आरोपियों से अन्य मामलों में पूंछतांछ की जा रही थी जो आरोपी सरफराज शाह द्वारा दिनांक 07.05.2021 को रिंगरोड टोल प्लाजा जोरी से एक ट्रैक्टर चोरी करना बताया जिसे अपनें पास रखे होना बताया उक्त के संबन्ध में थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा में फरियादी सत्यम तिवारी पिता रामबिहारी तिवारी उम्र 25 साल निवासी रिंगरोड टोल प्लाजा जोरी थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा के घर के सामने खड़ा नया पावरट्रक ट्रैक्टर कीमती 500000/रु. को अज्ञात चोर द्वारा दिनाँक 07.05.2021 को रात्रि में चोरी कर ले जानें की घटना पर अपराध क्रमांक 324/2021 धारा 379 ता.हि. का प्रकरण कायम कर विवेचना पता तलाश की जा रही थी। आरोपी सरफराज शाह की निशादेही पर उक्त नया पावरट्रक ट्रैक्टर कीमती 500000/रु. को भी बरामद कर लिया गया है।

*बरामद सम्पत्ति :—* 1. अपराध क्रमांक 324/2021 धारा 379 ता.हि. के मामले में चोरी गया नया पावरट्रक ट्रैक्टर कीमती 500000/रु.
2.अपराध क्रमांक 349/2021 धारा 392 ता.हि. के मामले में लूटी गयी सम्पत्ति 02 मोबाइल फोन एवं नगदी 550/रु कुल कीमती 25000/रु.
3. एक अदद धारदार फरसी

*सराहनीय भूमिका रही :—* निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, उप निरीक्षक सौरभ सोनी, कार्यवाहाक उप निरीक्षक ललन सिंह नेताम, रामयश रावत, कार्यवाहक ASI रामेन्द्र सिंह परिहार, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक जयसिंह
आरक्षक अंशुमान सोनी, पूनम तिवारी की कार्यवाही में विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here