देश भर में चलाया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का “ कोरोना मुक्त अभियान
।। शिक्षार्थ परिषद् – सेवार्थ परिषद् ।। संकल्प सेवा का.
मनीष वाघेला
खवासा मेंअभियान_का_समापन_दिवस15/05/21 देश भर में चलाया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का “ कोरोना मुक्त अभियान ” इस अभियान को आज देश भर में अंतिम रूप दिया जिसमें अभाविप थांदला की ईकाई खवासा नगर में नगर के कार्यकर्ता ,
थांदला ईकाई कार्यकर्त्ता और स्थानीय MEDEVISION के छात्र – छात्रोंओ द्वारा नगर में घर – घर जाकर लोगों को मास्क वितरण कर screening की व लक्षण दिखने पर मेडिकल कीट देते हुए लोगों को जागरूक किया आज नगर में अधिकतम 1500 से ऊपर लोगों की screening व 100 मेडिकल और अवश्यकता के अनुसार लोगों को मास्क वितरण किए , नगर के इस अभियान में हमारी कुल संख्या 35 से 40 लोगों की थी जिसमें हमने 6 – 6 लोगों की टोली बनाकर इस अभियान को एक अंतिम रूप दिया व सेवा के इस कार्य में सभी कार्यकर्ताओं का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा…..इस अभियान के खवासा नगर के प्रमुख रहे प्रकाश परमार ( नर्सिंग ऑफिसर , अरुबिंदो अस्पताल ) ने बताया की देश भर मैं चलाया गया अभियान जिसका एक लक्ष्य के माध्यम से 850 गांवों में लोगों से संवाद कर उनसे मिलकर लोगो में इस महामारी से बचने की जागरूकता पैदा करना था , थांदला तहसील के खवासा नगर ईकाई लगभग 10 से 15 गांवों में जाकर 2000 से अधिक मास्क , सेनेटाइजर व 200 से अधिक मेडिकल कीट वितरण कर चुकी है , प्रकाश परमार ने यह भी बताया की कोरोना महामारी को हराने के लिए , गांव , शहर और देश को बचाने के लिए शासन प्रशासन , सभी राजनीतिक दल , सामाजिक संघठन और संस्थाओं को एक साथ संघटित होकर , दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सामूहिक रूप से लड़ना होगा और यही वर्तमान समय की मांग है
“ अभियान का अंतिम रूप था लेकिन हमारी सेवा जारी रहेगी😊।।