सड़क दुर्घटना में एसडीएम के वाहन चालक की मृत्यु
*थांदला में ह्रदय विदारक दुःखद घटना
मनीष वाघेला
*एसडीएम के वाहन चालक अशोक पांचाल की दुर्घटना में मृत्यु*
*दशहरा मैदान के सामने अज्ञात वाहन ने कुचला*
सुबह सुबह घूमने निकल थे अशोक पांचाल अज्ञात वाहन की टक्कर से मोके पर ही हुई मौत पुलिस ने शव को मौके से उठाकर परिजनों को सूचना देकर थाना प्रभारी अनिल बामनिया तपतिश में जुटे
*अपनी माता शांताबाई पांचाल के साथ बस स्टैंड पर निवासरत थे अशोक पांचाल*
*पूर्व में पत्नी का बीमारी के चलते निधन हो गया था तो पुत्री की भी आकस्मिक दुर्घटना में मौत हुई थी*
*वृद्ध माता का सहारा प्रकृति ने छीन लिया*
*इस ह्रदय विदारक घटना से नगर व पांचाल समाज मे शोक की लहर छाई