*कोरोना वाइरस की रोकथाम हेतु नगरीय स्तर पर वार्डो में आपदा प्रबन्धन समिति की बैठक की गई*
*तीसरी लहर से लोगों को जागृत करना है जैसे वाइट फंगस, ब्लैक फंगस, पीला फंगस, बच्चों पर विशेष ध्यान रखना*
थांदला मनीष वाघेला
प्रदेश भर में इस कोरोना जेसी वैश्विक महामारी के चलते वर्तमान में द्वितीय चरण चल रहा है भविष्य में इस महामारी से निपटने के लिए नगर में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु नगरीय स्तर पर नगर परिषद बंटी डामोर द्वारा आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कर जिसमे समिति द्वारा चर्चा की गई की वार्ड क्रमांक 02, वार्ड क्रमांक 03 से वार्ड क्रमांक 04 में प्रत्येक परिवार व सदस्य तक पहुच कर कोरोना वाइरस जैसी बीमारी से निपटने के लिए मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक परिवार के सदस्य तक पहुँचकर वेक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करना और बताना की 18 से 44 वर्ष के युवा व 45 से 60 वर्ष ओर 60 वर्ष से अधिक वाले भी वेक्सीन लगाव सकते है जिनोने वेक्सीन लगा लिया है वो भी अपने आसपास के परिवारों के सदस्य को टिका लगाने के लिए प्रेरित करे ओर परिवार के सभी सदस्य मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करे। परिवार में अपने बच्चों को भी कही भी बिना मास्क के नही भेजे बैठक में वार्ड क्रमांक 02 से पार्षद लक्ष्मण राठौड़ वार्ड क्रमांक 03 से पार्षद व मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय , बबलु व्यास, बबलु ब्रजवासी, कन्नू मोरिया, वार्ड क्रमांक 04 प्रशांत उपाध्याय , पार्षद भय्यू वैरागी, प्रतीक चौधरी , बैठक में उपस्थित हुवे नगर परिषद थांदला से यशदीप अरोरा , धार्मिक आचार्य, सांसद प्रतिनिधि खोजेम उपस्थित हु