अनलॉक होते ही लौटी बच्चों की मुस्कान
मनीष वाघेला
रोटरी क्लब अपना ने 111 परिवारों को फूड पैकेट मास्क ड्राइंग बुक स्केच पेन वितरण कर भरे खुशियों के रंग
मेघनगर- लंबे समय से स्कूल बंद फिर लॉकडाउन में घरों में कैद बच्चे सोशल गतिविधि खेल चित्रकारी संगीत से दूर हो गए थे। बच्चों के चेहरे पर खुशियों के रंग व मुस्कान बांटने हेतु रोटरी क्लब अपना द्वरा अभिनव प्रयास किया गया। नगर के दशहरा मैदान के पीछे गणेश मंदिर के पास की बस्ती आवास कॉलोनी के समीप की बस्ती से शेरानीपुरा के पास की बस्ती के 111 परिवारों के सैकड़ों बच्चों को अलग अलग वार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग व शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी को लाइनों में एकत्रित कर उन्हें फूड पैकेट फैमली पैक रोटरी मंडल अध्यक्ष 3040 गजेंद्र नारंग के सौजन्य से वितरण किए।बच्चो की खुशियों में रंग भरते हुए प्रभु मिलन मनोहर कावड़िया की स्मृति में ड्राइंग बुक मास्क कॉपी स्केच पेन आदि मधुकर स्टेशनरी रजत एवं दिविक कावड़िया परिवार के सौजन्य से रोटरी क्लब को भेंट करने हेतु उपलब्ध कराए गए। अभिभाषक रजत कावड़िया एवं समाजसेवी दिविक कावड़िया ने पिता जेनरत्न मनोहर कावड़िया की स्मृति में उक्त सामग्री भेंट की। ज्ञातव्य हो हरफनमौला स्वर्गीय कावड़िया हर गतिविधि में बढ़ चढ़कर सामाजिक सेवा में अग्रसर थे इसी प्रेरणा के मूल मंत्र को आगे बढ़ाते हुए उनके दोनों पुत्र रजत व दिविक कावड़िया ने अपने पिता की स्मृति को बच्चों में खुशियों के रंग के रूप में सजीव किया।
रोटरी क्लब अपना ने बस्तियों में जाकर सभी बच्चे तनाव मुक्त रहे इसलिए गीत संगीत वह हास परिहास से जुड़े गीत की साउंड के माध्यम से सुनाएं व सभी बच्चों को अनावश्यक बाहर ना घूमने नियमित हाथ धोकर खाना खाने मास्क लगाने स्वच्छता व स्वस्थथा का संदेश दिया। साथ ही बच्चों को चित्रकारी के जरिए नए कौशल की ओर बढ़ाने की अपील की। दशहरा मैदान पर हिंदू युवा अर्जुन डामोर शेरानीपुरा में समाजसेवी फारुख शेरानी आवास कॉलोनी में पूर्व पार्षद कल सिंह भूरिया समाजसेविका सुमित्रा मेडा का सहयोग बच्चों को एकत्रितकरण करने में सराहनीय रहा।
क्या कहते है बच्चे….
अक्सानुर आसिम संगीता सक्षम एंजिला मुस्कान अनन्य पंचाल नयन डामोर फातिमा जानमेरी सुनील व फ्रांसिस आदि खुशी-खुशी स्टेशनरी व फूड पैकेट लेकर कहने लगे कि अब हम घर में बैठ नए-नए चित्र बनाकर उसमें रंग भरेगे सभी बच्चों ने नाचते मुस्कुराते अपनी खुशियों का इजहार किया।
यह रहे उपस्थित ….
रोटरी क्लब अपना के स्वास्थ्य शिविर चेयरमैन भरत मिस्त्री अध्यक्ष पंकज राका सचिव राजेश भंडारी झोन 11 के असिस्टेंट गवर्नर मांगीलाल नायक निलेश भानपुरिया महेंद्र सिंह सोलंकी डॉक्टर किशोर पडवाल पत्रकार भूपेंद्र बरमडलिया कवि निसार पठान आदि की उपस्थिति में फूड पैकेट आदि सामग्री का वितरण किया गया संचालन निलेश भानपुरिया ने किया आभार पंकज राका ने माना।