कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर किराना व्यवसाई के ऊपर प्रकरण दर्ज, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
890

देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स)-देवतालाब नईगढ़ी रोड में संचालित सागर किराना स्टोर के मालिक प्रेम शंकर गुप्ता पिता स्वर्गीय रामपाल गुप्ता निवासी देवतालाब द्वारा रविवार को शासन के निर्देशानुसार जारी कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए दुकान खोल कर किराना सामग्री बेचना महंगा पड़ा इस संबंध में जानकारी देते हुए देवतालाब नायब तहसीलदार मानसिंह आर्मो ने बताया कि सागर किराना स्टोर देवतालाब के मालिक प्रेम शंकर गुप्ता द्वारा रविवार को संपूर्ण लाकडाउन के दौरान दुकान खोलकर किराना सामग्री बेचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिस संबंध पर तत्काल छानबीन की गई एवं उक्त दुकान का निरीक्षण कर वीडियो का सही होना पाया गया मौके पर दुकानदार द्वारा दुकान खोलकर किराना सामग्री बेची जा रही थी जिस पर दुकानदार प्रेम शंकर गुप्ता पिता रामपाल गुप्ता के विरुद्ध स्थानीय पुलिस थाना लौर में भा.दं.सं. की धारा 188,269,270,271,51 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया एवं दुकानदार को भविष्य में इस तरह की गलती ना करने की हिदायत दी गई ।

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर देवतालाब में पहली बड़ी कार्यवाही

संपूर्ण को रोना काल में लगे लाकडाउन के दौरान देवतालाब में प्रशासनिक अमले द्वारा की गई है बड़ी कानूनी कार्यवाही है जिससे लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है विदित हो कि देवतालाब एक तीर्थ स्थल है जहां पर बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना प्रतिदिन रहता है ऐसे में शासन के नियम कानूनों का उल्लंघन करना यहां के व्यापारियों के लिए आम बात हो गई थी परंतु नायब तहसीलदार मानसिंह आर्मो द्वारा किए गए उक्त त्वरित कार्यवाही से व्यापारियों में चिंता की लकीरें साफ तौर पर देखी जा रही हैं तो वहीं नायब तहसीलदार देवतालाब श्री आर्मो ने कहा कि शासन के नियम के विरुद्ध यदि किसी भी व्यापारी के शिकायत प्राप्त होती है तो सख्त कार्यवाही की जावेगी साथ ही बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन एवं बगैर मास्क के घूमने वालों पर ही भी कार्यवाही की जावेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here