रीवा (कुंंडेश्वर टाइम्स)-कलेक्टर डोक्टर इलैया राजा टी के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय मिस कोविड-19 की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए संशोधन किया गया है जिसके अंतर्गत बुधवार 9 जून से सभी दुकाने दोनों साइड की प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक खोली जा सकेंगी जबकि भोजनालय होटल चाय नाश्ते फुटकर की दुकानें व ठेले आदि प्रातः 8:00 बजे से शाम 9:00 बजे तक खुले रह सकेंगे । वहीं दूसरी ओर जिले में प्रत्येक रविवार को जनता कर्फ्यू जारी रहेगा जो शनिवार की रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा इसके अलावा जारी किए गए निर्देश के अनुसार पूर्व के निर्देश यथावत जारी रहेंगे विदित हो कि उक्त आदेश से जहां एक और व्यापारियों को राहत तो मिली है वहीं दूसरी ओर बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ से संक्रमण का खतरा गुना बढ़ चला है ऐसे में आम जनमानस को स्वयं अपने जीवन के प्रति सचेत रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मास्क सेनीटाइजर व को भी हटके गाइडलाइंस का पालन करने के लिए पूरी तत्परता दिखानी होगी।