सेल्समैन की मनमानी के सामने झिराटा पंचायत के गरीब लोग दाने-दाने को तरस रहे हैं
समय पर खाद्यान्न वितरण ना होने से गरीब लोगों का हाल बेहाल
जनता कर्फ्यू के दौरान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर बेसहारा लोगों के लिए फ्री में 3 माह का राशन वितरण करने का आदेश दिया गया था एवं हरेक पंचायतों पर तीन-तीन माह का राशन भिजवाया गया था जिससे गरीब परिवार का पालन पोषण हो सके लेकिन झिराटा पंचायत मे आज तक खाद्यान्न वितरित नहीं हो पाया
मामला। अमानगंज तहसील अंतर्गत आने वाली झिराटा पंचायत मैं अभी तक खाद्यान्न राशन नहीं हो पा रहा वितरित जोकि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी पंचायतों में तीन तीन माह का फ्री में राशन वितरित करने का ऐलान भी किया गया था और कई पंचायतों में राशन वितरित हो ही गया है लेकिन इसके बावजूद भी झिराटा सेल्समैन लोकनाथ पटेल द्वारा अभी तक खाद्यान्न वितरित नहीं किया गया है ऐसे में सवाल यही उठता है कि सेल्समैन की मनमानी के चलते गरीब परिवार के लोगों का हाल बेहाल नजर आ रहा है और कई महीनों से गरीब परिवार को इंतजार है कि हम लोगों को कब राशन मिलेगा और हम कब अपना चूल्हा जलाये और अपने परिवार का पालन पोषण करें अब इन बातों पर जिम्मेदारों को ध्यान रखना होगा कि आखिरकार इतने दिन गुजर जाने के बावजूद भी राशन वितरित क्यों नहीं हुआ आखिरकार इन सेल्समैन की मनमानी कब तक चलेगी और गरीबों के पेट पर कब तक डाका डालती रहेगें ।
इनका कहना है
जब समिति प्रबंधक रामदास साहू से समय पर खाद्यान्न वितरित ना होने की बात पूछी गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए एवं सेल्समैन को भी बचाते हुए कहा कि अनाज अभी 3 दिन
पहले आया है जोकि राशन कई दिन पहले आ चुका था और सेल्समैन की तबीयत खराब होने के कारण वितरित नहीं हो पाया।
समिति प्रबंधक रामदास साहू