विश्व योग दिवस के उपलक्ष में थांदला मंडल द्वारा योग दिवस मनाया गया
मनीष वाघेला
भारत मे योग प्राचीन काल से होता आ रहा है जैसा कि आज योग दिवस है इस उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी थांदला मंडल द्वारा योग शिविर रखा गया
मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय योग की बारे में समझाया
गर्व है आज कि उस ज्ञान को भी विश्व ने माना जो प्राचीन काल से भारत में प्रचलित है । योग का मतलब साधना, योग का मतलब निरोगी, योग का मतलब मन को शांति।। विश्व योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
“योग से हमे वो आत्मविश्वास और मनोबल मिलता है,जिससे हम संकटो से जूझ सके,जीत सके।
योग से हमे मानसिक शांति,संयम और सहनशक्ति मिलती है।
‘समत्वम योग उच्यते’ अर्थात अनुकूलता-प्रतिकूलता,सफलता-विफलता,सुख-संकट,हर परिस्थिति में समान रहने,अडिग रहने का नाम ही योग है।
भारत माता की जय ।
भाजपा थांदला मंडल द्वारा दशहरा मैदान में प्रोटोकाल के तहत योगदिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में नवनियुक्त भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सुनीता नटवर पंवार ,महामंत्री सुनील पणदा,पूर्व मंडल उपाध्यक्ष नीरज कलाल भजयुमो जिला मंत्री प्रणव परमार योगगुरु महेंद्र उपाध्याय,जगत शर्मा, बालमुकुंद शर्मा,राकेश भूरिया,सन्नी जी उपस्थित रहे !