मुख्यमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने विधानसभा अध्यक्ष ने की अपील
देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स)- मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधायक गिरीश गौतम द्वारा विगत 24 अक्टूबर को देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के पूर्वा पड़रिया से प्रारंभ हुई जनसंपर्क साइकल यात्रा सातवें दिन लगभग 66 गांव का भ्रमण करके 30 अक्टूबर को सायं 4:00 बजे देवतालाब गनिगवां पहुंची जहां पर बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय जनमानस द्वारा साईकिल यात्रा का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बलदेव कला विधायक गिरीश गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि देवतालाब को विकास की ऊंचाइयों पर आगे ले जाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद पर होने के बावजूद साइकल से यात्रा कर आम जनमानस के बीच पहुंच रहा हूं एवं जनता के सुख दुख में शामिल होने के साथ उनकी समस्याओं का भी निराकरण करने का पूरा प्रयास कर रहा हूं उक्त साइकिल यात्रा का एकमात्र उद्देश्य की देवतालाब को तहसील का दर्जा देवतालाब में नगर पंचायत देवतालाब में 30 बिस्तरों का अस्पताल सीतापुर एवं नईगढ़ी में गौ अभ्यारण के साथ देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण हेतु भूमि पूजन कालेज भवन का लोकार्पण जैसे कई लोग कल्याणकारी कार्यों को मुख्यमंत्री महोदय के माध्यम से संपन्न कराया जाना है गुप्त विशाल जनसभा को जन महाकुंभ में आप सब की उपस्थिति से परिवर्तित करने का काम आप सभी का है और इसीलिए मैं निमंत्रण देने के लिए निकला हुआ हूं इस दौरान सभा में उपस्थित जनसमूह को हल्दी चावल वितरित कर निमंत्रण दिया गया कार्यक्रम के आयोजक भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य एवं पत्रकार विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सेंगर के नेतृत्व में सोनू पांडे विनोद पांडे मुकेश सोंधिया संजय सोनी वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक विंध्य सत्ता के संपादक सुरेंद्र कुसुमाकर सौरभ मिश्रा संदीप गौतम आदि ने गजमाला के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष महोदय का स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी अंजनी कुमार सिंह एवं अन्नपूर्णा प्रसाद पांडे ने पुष्प मालाओं के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष महोदय का स्वागत किया उक्त कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी देवतालाब मंडल के महामंत्री महेंद्र सिंह अतरैला ने किया उक्त कार्यक्रम में नीरज उरमालिया अंजनी कुमार सिंह अन्नपूर्णा पांडे श्रीनिवास पांडे प्रमोद सिंह बबलू अशोक पांडे सोनू पांडे सौरव मिश्रा विनोद पांडे संदीप गौतम रामायण पांडे महावीर तिवारी जय कुमार सिंह इंद्रमणि गौतम रामलाल तिवारी सुरेश मिश्रा प्रदीप मिश्रा मुकेश सोंधिया(पत्रकार), शीतला सोनी लक्ष्मण प्रसाद भर्ती प्रसून सिंह गंगा सिंह अभय सिंह रोशन सिंह सुनील पटेल रामलाल कोल सोनू कोल दिलीप कोल मिठाई लाल गुप्ता लालजी गुप्ता शेष साहू छोटा साहू दीपक मिश्रा शेषमणि मिश्रा रामनाथ साहू मेवा लाल साहू गंगा केवट हीरालाल केवट श्याम लाल रावत बितानी कोल उमेश कोल श्रीभान नामदेव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।।