जंगल छोड़ गांव में भागा तेंदुआ, हमले में 5 घायल /कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
896

 

 

दमोह – जिला मुख्यालय से महज 12 किमी दूर पथरिया विधानसभा अंतर्गत आने वाले देवरान गांव में बुधवार को कड़ाके की ठंड के बीच गुनगुनी धूप का आनंद ले रहे ग्रामीणों के बीच एक तेंदुए ने पहुंचकर दहशत के हालात निर्मित कर दिए। तेंदुए ने पहले गांव के एक युवक को घायल किया उसके अस्पताल पहुंचने पर लोगों को तेंदुए के हमले का पता लगा।
लोग इस पर विश्वास कर पाते इसके पूर्व कुछ अन्य लोगों पर तेंदुए के हमले के साथ तेंदुए की छलांग लगाते हुए तस्वीर वीडियो भी सामने आ गई जिसके बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वन विभाग की टीम गांव में पहुंचकर तेंदुए की टॉफी लेने में जुट गई हालांकि वन विभाग के पास तेंदुए को पकड़ने के लिए आवश्यक तैयारी नजर नहीं दिख रही है।
जंगल से निकलकर गांव में घुसे एक तेंदुए ने आज चार लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। उधर जानकारी लगते ही कलेक्टर, एसपी, डीएफओ सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
खूंखार जंगली जानवर भोजन की तलाश में अब जंगलों से निकलकर गांव और खेतों तक पहुंचने लगे हैं ऐसा ही मामला आज शहर से कुछ ही दूरी पर लगे हुए देवरान गांव में सामने आया जहां एक तेंदुए ने एक बनकर मि शहद 3 ग्रामीणों को घायल कर दिया। तेंदुए की दहशत एवं आक्रोश से भरी लोग सड़कों पर उतर आए तथा प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की उधर घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य एसपी डीआर तलवार डीएफओ सहित तमाम वन कर्मी एवं पुलिसकर्मी देवरान गांव पहुंचे तथा तेंदू करने के निर्देश दिए।देवरान गांव में घुसे तेंदुए ने सुरेंद्र पुत्र देवेंद्र सिंह परिहार उम्र 35 वर्ष निवासी देवरान, अरविंद पुत्र मदन परिहार उम्र 26 वर्ष निवासी देवरान, राघवेंद्र पिता धर्मदास पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी देवरान, अनीश पुत्र पूरन रैकवार उम्र 22 वर्ष निवासी देवरान तथा नंदलाल पिता टुंडे आदिवासी उम्र 40 वर्ष निवासी देवरान सागर नाका निवासियों का इलाज दमोह जिला अस्पताल में जारी है। इनमें सुरेंद्र व नंदलाल की हालत डॉक्टर द्वारा गंभीर बताई जा रही है। बाकी सभी घायलों का इलाज सर्जिकल वार्ड में जारी है।
शोर मचाया तो भागा तेंदुआ
हमले में घायल नंदलाल आदिवासी ने बताया कि वह खेत पर काम कर रहा था उसी दौरान तेंदुआ आया और उसने उस पर झपट्टा मार दिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शी भूपेंद्र परिहार ने बताया कि तेंदुए ने जैसे ही हमला किया आसपास काम कर रहे अन्य मजदूरों ने शोर मचाया तो केंद्र दूसरे खेतों की तरफ भाग गया। एक-एक करके तेंदुए ने 4 लोगों को अपना शिकार बनाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका हालांकि घटना के बाद आसपास के पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है तो दूसरी ओर वन विभाग की विभिन्न टीमें तेंदुए का रेस्क्यू करने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here