डुगरीपाड़ा पंचायत में फील्ड फार्मर स्कूल( किसान पढ़ाशाला) में जैविक खेती उन्नत बीजों के तरीके समझाएं

0
326

डुगरीपाड़ा पंचायत में फील्ड फार्मर स्कूल( किसान पढ़ाशाला) में जैविक खेती उन्नत बीजों उन्नत बीज के तरीके समझाएं

मनीष वाघेला

थांदला की डुगरीपाड़ा पंचायत में फील्ड फार्मर स्कूल( किसान पढ़ाशाला) रखी गई थी जिसमे चने की खेती को जैविक तरीके से सुगम केसे किया जाए पर प्रशिक्षण दिया गया ।

जैसे प्रशिक्षण के मुख्या बिंदू निम्न है।

कम पानी में केसे खेती की जाए।

जैविक तरीके से बीजों का उपचार केसे किया जाए।

कब कब चने में किट का प्रकोप होता है।

क्या उपाय करने से कीटो को रोका जा सकता है ।

इन सभी पर चर्चा की गई और जैविक खेती को बडवा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि आने वाली पीढ़ी को हम हमारे स्वराज दे सके।

साथ ही साथ विलुप्त होते बीज और छोटे (कुरी, कांग, बट्टा, माल आदि)अनाज के बारे में भी बता गया ।

यह जानकारी वागधर से प्रोग्राम ऑफिसर टीना रायपुरिय ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here