शाहनगर (कुंडेश्वर टाइम्स)- हम आपको बता दें कि शाहनगर स्थित सामाजिक वानिकी अनुसंधान केंद्र रोपणी आमा में पदस्थ डिप्टी रेंजर पर भ्रष्टाचारी सहित मजदूरों का भुगतान ना करने के आरोप लगाते हुए 5 सूत्रीय मुद्दों को लेकर समाजसेवी प्रहलाद प्रजापति ने मजदूरो का नेतृत्व करते हुए, वन मुख्य सचिव के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है, और 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कार्रवाई की मांग की है, जिसमें ज्ञापन मे लेख किया गया है कि वन नर्सरी के अंदर सागौन के पेड़ लगे हुए थे जिनको कटवाकर लकड़ी गायब कर दी गई है, और नर्सरी में कार्यरत मजदूरों को भुगतान ना देते हुए वन नर्सरी की सामग्री का निजी नर्सरी में उपयोग किया जा रहा है, साथ ही वर्तमान में वन नर्सरी में करवाए जा रहे बाउंड्री वॉल निर्माण में भी पुराने जर्जर मकान के मटेरियल का उपयोग कराए जाने के आरोप लगाए गए हैं, जिसको लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए मजदूरो का भुगतान कराये जाने सहित कार्रवाई की मांग की गई है, वही तहसीलदार राकेश प्रजापति ने जांच कराये जाने की बात कही है ।