नगर में जल्द ही अतिक्रमण मुहिम शुरू की जावेगी-अध्यक्ष बंटी डामोर

0
316

नगर में जल्द ही अतिक्रमण मुहिम शुरू की जावेगी-अध्यक्ष बंटी डामोर

मनीष वाघेला

थांदला वर्षो से नगर अतिक्रमण के मकड़जाल में ऐसे फसा है कि चाह कर भी बाहर नही निकल सकता वजह जब जब भी इस तरह की मुहिम की शुरुआत होती है तो प्रशासन के आला अधिकारि ही शुरुवात कर समापन कर देते है अगर उनकी और से मुहिम जारी रहती है तो नगर के जन प्रतिनिधि गण, सफेदपोश नेता, या धन्ना सेठ बीच बचाव कर नगर को अतिक्रमण करने वालो की पैरवी कर नगर की सुंदरता में ग्रहण लगाने का कार्य ये धुरंधर बड़े ही शातिर दिमाग से कर अपना उल्लू सीधा कर लेते है।

ये सिलसिला वर्षो से नगर में चल रहा है आज नगर की हालात यह है कि जो नगर प्रदेश में संतो की भूमि से जाना जाता था आज उस भूमि पर नगर केअनेको वार्डो में अतिक्रमण का जाल ऐसा फैला की हर घर कोअपने गिरप्त में ले लिया यहाँ तक तो स्थिति सामान्य थी किंतु अपने व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने हेतु नगर के चंद लालची मकान मालिकों ने तो सारी सीमाओं को लांघ कर अपनी दुकान किराये पर दे कर ठीक आगे अतिक्रमण कर अपना व्यापार शुरू कर स्थानीय प्रसासन को धत्ता बता कर शान से अतिक्रमण कर अपने आप को दादा पहलवान के रूप में घोषित कर चुके है।

इसी दरमियान थांदला नगर परिषद द्वारा अनेको बार नगर को अतिक्रमण से मुक्त करवाने के अनेको प्रयास किये किंतु हर बार की तरह नाकामयाबी मिलीकिंतु परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने हार नही मानी इस बार सुनियोजित तरीके से नगर में मुनादी करवाई व आज परिषद कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों सहित विशेष रूप से थाना प्रभारी श्रीमती कौसल्या चौहान सहित मीडियाकर्मी से रूबरू हो कर नगर को अतिक्रमण से मुक्त कैसे किया जावे इस संबंध में करीबन 02 घंटे की चर्चा के बाद इस बात पर सहमति बनी की प्रथम बार मे परिषद कार्यालय से संस्कार विद्यालय तक नगर को पूर्णरूपेण मुक्त करवाया जावेगा।इस संदर्भ में जब हमने नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि इस बार शांति पूर्वक अतिक्रमण हटाया जावेगा कार्यवाही पूर्व आयल पेंट्स से रोड पर लाइन चिन्हित की जा कर समस्त व्यवसायी को पत्र के द्वारा सूचना दी जा कर पश्चात कार्यवाही की जावेगी इस बीच स्वेच्छा से अगर कोई अतिक्रमण की गई जमीन को मुक्त कर देता है तो सार्वजनिक रूप से उनका स्वागत किया जावेगा।

श्री डामोर ने नगर की जनता से अपील की है कि नगर आप का है इसे स्वच्छ रखे अपनी घर की सीमा खुद तय करे अनावश्यक विवाद से बचेस्वस्थ रहे खुश रहे स्वच्छ थांदला खुशहाल थांदला के तर्ज पर स्थानीय प्रशासन का सहयोग करे।बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भारतसिंह टांक ने भी नगर को सुंदर बनाने के लिये प्रमुख बिंदुवार जानकारी दी वही थाना प्रभारी श्रीमती चौहान ने नगर को अतिक्रमण से निजात दिलाने के पुलिसिया अंदाज़ में विशेष सहयोग का दिलासा दिया प्रधान हेड अमित भाई महेंद्र भाई सहित नगर के मीडिया कर्मी मौजूद थे।बैठक में परिषद इंजीनियर पप्पू बारिया, स्वच्छता अधिकारी गोरांकसिंह राठौर, पार्षद आनंद चौहान विजय गिरी, शीतल जैन, टिटिया जमादार व परिषद के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here