*दमोह में खुले आम मुरम का अवैध उत्खनन कर रही हेलवेज कंपनी , दमोह प्रशासन मौन* / कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
356

 

*दमोह विंध्य सत्ता/-* जिले में अवैध खनन धड़ल्ले से पनप रहा है अवैध खनन करने वालों के हौसले आज भी बुलंद है बड़े पैमाने पर दिन में मुरम को निकाल कर बनगांव से बांदकपुर के लिए जो सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है उसमें ठेकेदार द्वारा अवैध उत्खनन कर मुरम को डाला जा रहा है जोकि पीडब्ल्यूडी से स्वीकृत है और हेलवेज कंपनी द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कि सरकारी खनिज विभाग की क्षति अधिक मात्रा में की जा रही है लेकिन खनिज विभाग ने खनन माफिया के आगे अपने घुटने टेक दिए है यह प्रशासन को बहुत शर्म की बात है क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध खनन की जानकारी प्रशासन को होने के बाद भी मुरम के अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई जा रही है हालात यह है कि दिनों दिन अवैध रूप से खनन कर शासन को राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है ऐसा ही मामला दमोह मैं लगातार सामने आ रहे हैं और बिना परमिशन के ही अवैध उत्खनन किया जा रहा है
ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर हो रहे खनन में डेली कई ट्रक दिन में खुले आम ला रहे हैं
इस की सूचना प्रशासन को है लेकिन यह लगता है कि खनन माफिया के आगे प्रशासन पस्त पढ़ चुका है लगातार खबर प्रकाशित करने के बाद भी प्रशासन अंधा बना बैठा है जब पर्यावरण और सुंदर धरोहर को नष्ट कर दिया जायेगा उसके बाद ही कार्यवाही नाम के लिए कर दी जाएगी माफियाओ को जानकारी लगने के बाद जोरो से काम चालू हो गया है प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है ऐसे कई मामले हैं जिससे दमोह खनिज विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे है और हमेशा मूकदर्शक बनी देखती रहती है इसकी सूचना खनिज अधिकारी को भी दी गई थी उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई और लगातार पत्थर खनन जारी है जिससे प्रशासन की कमजोरी साबित हो रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here