समाज की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य…..राजकुमार सुहाने माता पिता की याद में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रोटरी क्लब अपना मेघनगर को एंबुलेंस भेंट

0
523

*समाज की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य…..राजकुमार सुहाने*

*माता पिता की याद में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रोटरी क्लब अपना मेघनगर को एंबुलेंस भेंट*

मनीष वाघेला

मेघनगर -एग्रो फॉस इंडिया लिमिटेड वह रोटरी क्लब अपना मेघनगर के तत्वाधान में महाशिवरात्रि पर्व पर एकेवीएन इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एग्रो फॉस इंडिया लिमिटेड फैक्ट्री परिसर में पूर्णेश्वर महादेव का अनुष्ठान व आरती के पश्चात भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी अमर सिंह नायक ,राकेश चंद्र सुहाने, राजेंद्र चंद्र सुहाने, राजकुमार सुहाने, विष्णु सुहाने, रोटरी क्लब इंदौर डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन सरजीव पटेल, असिस्टेंट गवर्नर संजय काठी ,रोटरी क्लब अपना अध्यक्ष निलेश भानपूरिया, सचिव महेंद्र सोलंकी, द्वारा मंचासीन अतिथियों के साथ प्रभु गणेश व शिव- माता पार्वती समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया

प्रभु मिलन पिता पूर्णचंद्र सुहाने व माता जी रामकली सुहाने की स्मृति में एग्रो फॉस इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर ने कंपनी के सीएसआर कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत 10 लाख रुपए मूल्य की एंबुलेंस रोटरी क्लब अपना मेघनगर को भेंट की कार्यक्रम में एग्रोफॉस के असिस्टेंट मैनेजर श्री मकवाना ने सभी अतिथियों का चुनरी से स्वागत किया समारोह में रोटरी क्लब अपना मेघनगर के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत पुष्प माला से किया वरिष्ठ रोटेरियन विनोद बाफना ,मांगीलाल नायक ,राजेश भंडारी, कयूम खान, गोविंद सिंह चौहान, उत्सव समिति से पधारे अशोक केवट, दिलीप देवाना ,संजय पावेचा,प्रदीप आर्य संजय पावेचा आदि ने सुहाने परिवार व रोटरी क्लब इंदौर व झाबुआ से पधारे अजय रामावत ,राजेंद्र सिंगी, मनोज अरोड़ा आदि का पुष्पमाला से स्वागत किया

समारोह के द्वितीय चरण में कॉल टू आर्डर रोटरी क्लब अपना के भरत मिस्त्री और चतुर विद मंत्र का वाचन रोटेरियन जयंत सिंगल ने किया

 

एग्रो फॉस इंडिया लिमिटेड, के नवीन डायरेक्टर डॉक्टर आलोक जैन ने कंपनी के प्रोफाइल विजन और एक्शन प्लान को बताया वह साथ ही कंपनी समाज सेवा में भी हर कार्य में सहभागिता करती है वह आने वाले प्रकरणों में भी सहयोग करेगी कंपनी के डायरेक्टर अभय सुहाने ने कंपनी की प्रोफाइल के बारे में बताया

 

रोटरी इंटरनेशनल द्वारा रोटरी इंदौर से पधारे डॉक्टर संजीव पटेल ने रोटरी के कार्य क्रम की विवेचना करते हुए रोटरी के चतुर्वेद मंत्र व उसके उद्देश्य के बारे में बताया साथ ही आने वाले प्रकल्प ओं के बारे में बताते हुए समाज सेवा में रोटरी की परिभाषा को स्थापित किया सुहाने परिवार को धन्यवाद प्रेषित करते हुए शिव भक्ति में आमंत्रित करने पर धन्यवाद व्यक्त किया

कार्यक्रम के अंतिम चरण में मास्टर चयन्ने शिव भक्ति का गीत प्रस्तुत किया वह अपनी मधुर आवाज से सभी का मन मोह लिया मेघनगर अंचल के कवि निसार पठान ने शिव भक्ति पर अपनी कविताओं द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया वह श्री सुहाने से एजुकेशन में भी कंपनी द्वारा कुछ कार्यक्रम किए जाएं अनुरोध किया जिस से मेघनगर अंचल के छोटे बच्चों को लाभ मिल सके

 

कार्यक्रम के अंतिम चरण में सुहाने परिवार व रोटरी क्लब अपना मेघनगर के समस्त सदस्य उत्सव समिति , एकेवीएन इंडस्ट्रियल एरिया मेघनगर के उद्योगपति व समाजसेवी पत्रकारो द्वारा एंबुलेंस का फीता काटकर विधिवत पूजा कर अनावरण किया रोटरी क्लब के सभी साथियों ने सर्टिफिकेट एप्रिसिएशन सुहाने परिवार व एग्रो फॉस इंडिया लिमिटेड को शेयर किया उज्जवल भविष्य की कामना कीकार्यक्रम का संचालन रोटेरियन सुमित जैन आभार राजकुमार सुहाने ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here