गच्छाधिपति श्री के मालवा प्रवेश व झाबुआ चार्तुमास को लेकर
*अखिल भारतीय राजैन्द्र जैन परिषद की चारो इकाइयों की बेठक सम्पन्न*
मनीष वाघेला
झाबुआ त्रिस्तुतिक परंपरा के सप्तम जैन आर्चाय पुण्य सम्राट के पटृधर गच्छाधिपति,अखंड सुरि मंत्र आराधक , मालवा की माटी के रत्न झाबुआ जिले के गोरव धर्म दिवाकर आर्चायदेव श्री मद् विजय नित्यसेन सुरिस्वरजी महाराज सा आदि मुनि मण्डल के झाबुआ जिले के थांदला शहर से मध्यप्रदेश में प्रवेश एवं झाबुआ शहर में चातुर्मास को लेकर अखिल भारतीय श्री राजैन्द्र जैन नवयुवक, महिला परिषद, बालिका परिषद, व तरुण परिषद की चारो इकाइयों की बेठक महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा कटारिया झाबुआ परिषद अध्यक्ष प्रमोद भंडारी श्री संघ अध्यक्ष मनोहर लाल भंडारी वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश नाकोड़ा श्री सघं सचिव अनिल रुनवाल यशवंत भंडारी भरत बाबेल अरविंद लोड़ा संतोष प्रधान संजय मेहता के मार्गदर्शन में स्थानीय श्री गोड़ी पार्श्वनाथ जैन तिर्थ किशन पुरी पर आयोजित की गई उक्त बेठक में जितेंद्र बरमेचा संजीव वागरेचा संतोष मालवी निलेश शाह पुष्पक संघवी निखिल सेठिया प्रदीप कटारिया कांतिलाल पगारीया पंकज मोगरा रोहित शर्मा देवेन्द्र नाहर शाश्वत मेहता हुकमीचन्द छाजेड सोहनलाल कोठारी प्रकाश कटारिया अनिल संघवी मंजु पोरवाल निकीता नाहर किरण मेहता शिला संघवी टिना नाहर रुचि जैन डिम्पल दयड़ा दिव्या संघवी सहित सैकड़ों परिषद कायकर्ता एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में वृहद बैठक का आयोजन किया गया
उक्त जानकारी देते हुए नवकार संयोजक एवं झाबुआ श्री संघ प्रवक्ता योगेन्द्र नाहर ने बताया कि
पूण्य सम्राट के पटृधर गच्छाधिपति धर्म दिवाकर आर्चायदेव श्री मद् विजय नित्यसेन सुरिस्वरजी महाराज साहेब अपने मुनि मण्डल के साथ मरुधर से उग्र विहार करते हुए दिनांक ०३/०४/२०२२ , रविवार को थांदला शहर में प्रवेश कर रहे हैं गुरुदेव के मध्यप्रदेश में प्रवेश को ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय बनाने एवं अधिक से अधिक संख्या में थांदला में पहुँच कर गुरु गच्छ की शोभा में अभिवृद्धि करने का आह्वान किया गया