वाग्धारा का सपना किसान हो सशक्त अपना

0
335

*वाग्धारा का सपना किसान हो सशक्त अपना*

मनीष वाघेला

थांदला के ग्राम भिमपुरी में किसानों को नर्सरी के माध्यम से सशक्त करने की पहल 7000 पोली बैग, ग्रीन नेट हाउस और विभिन्न प्रकार के बीज जैसे नीलगिरी, लेमन, सागवान, बादाम, सहजन(dram struck) इत्यादि उपलब्ध किया गया ।

साथ ही साथ एक प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया जिसमे किसानों को प्रशिक्षण दिया गया ताकि नर्सरी के बारे में जानकारी दी गई साथ ही मार्केटिंग के बारे में भी बता गया।

संस्था प्रमुख जयेश जी जोशी का मानना है की जनजातीय स्वराज संगठन मजबूत हो तो हर बात का हाल हो सकता है ।

इसलिए टीना रायपुरिया की ओर से कुछ शब्द इस तरह से *खूबसूरत है जिदंगी पर जीने का वक्त कहा, कहा दो उन लम्हों से फुरसत में मिलेंगे कभी अभी मेरे किसान को फुरसत कहा।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here