देवतालाब शिव मंदिर परिसर का होगा पूरी तरह से विकास – विधानसभा अध्यक्ष,देवतालाब मंदिर समिति की बैठक में पारित हुआ ड्रेस कोड निर्धारित करने का प्रस्ताव

0
788

देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स)- 07 मई 2022. शिव मंदिर प्रबंध सिमिति की बैठक ग्राम पंचायत देवतालाब में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा कि देवतालाब के शिव मंदिर परिसर का पूरी तरह से विकास किया जाएगा। शिवरात्रि में यहाँ तीन दिवसीय शिव विवाह उत्सव का आयोजन किया जाएगा। भगवान भोलेनाथ की बारात निकालने के साथ अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण का कार्य जारी रहेगा। बैठक में समिति ने सर्वसम्मति से मंदिर में प्रवेश करने के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करने का प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव के अनुसार मंदिर के बाहर से हर व्यक्ति को भगवान भोलेनाथ के दर्शन मिलेंगे। मंदिर के अंदर प्रवेश करने के लिए पुरूषों को परदनी तथा महिलाओं को साड़ी पहनना आवश्यक होगा। भगवान के दर्शन के लिए परिसर में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी।

समिति की बैठक में बैजू धर्मशाला के जीर्णोद्धार तथा बाउन्ड्रीवॉल बनाने, शौचालय सुविधा के साथ दो सौ व्यक्तियों के बैठने के लिए हाल निर्माण, राजस्व कानूनों के तहत बैजू धर्मशाला को मंदिर की परिसम्पत्ति में शामिल करने तथा अन्य आवश्यक निर्माण कार्यों के संबंध में प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में भगवान शिव के दैनिक श्रंगार एवं भोग प्रसाद व्यवस्था के संबंध में भी प्रस्ताव पारित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान के श्रंगार और भोग प्रसाद के लिए मेरी ओर से तीन सौ रुपए प्रतिदिन की राशि आज से दी जाएगी। बैठक में मंदिर की साज-सज्जा, सफाई व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम एपी द्विवेदी ने मंदिर से जुड़े कार्यों की जानकारी दी। बैठक में मऊगंज एसडीएम एपी द्विवेदी, नायब तहसीलदार देवतालाब मानसिंह आर्मो सुरेन्द्र सिंह चंदेल, श्री शिवपूजन शुक्ला,सुरेन्द्र कुसमाकर,नारायण दास गुप्ता शिवमंदिर पुजारी दिनेश भारती, सीतला प्रसाद सोनी,भैयालाल पटेल, दीपेश बढ़ौलिया, संजय सोनी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण केके गर्ग देवतालाब ग्राम पंचायत सचिव देवतालाब पटवारी एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here