प्रदेश बीजेपी संगठन में हो सकता है बड़ा फेरबदल,रीवा,सतना सहित 19 जिला अध्यक्षों पर गिर सकती है गाज कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
442

भोपाल (कुंडेश्वर टाइम्स) मध्यप्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा में मैदानी स्तर पर जिलों में बड़ा फेरबदल जल्द कर सकती है। ये वह जिले हैं जहां पर पार्टी को भितरघात का सामना करना पड़ा और इस वजह से नगर निगम महापौर की सीट, जिला पंचायतों में व पार्षद हार गए, पार्टी ने जो जिले चिन्हित किए हैं उनमें MP के सिंगरौली, रीवा, सीधी, सतना, ग्वालियर, भिंड, कटनी, जबलपुर, अलीराजपुर, डिंडोरी, झाबुआ, रतलाम, अगर, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, बालाघाट, रीवा और नर्मदा पुरम शामिल हैं. शनिवार की सुबह MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठन महामंत्री स्थित आनंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस बात के संकेत दिए कि पार्टी के विरुद्ध काम करने वाले किसी भी पदाधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा, प्रदेश नेतृत्व जल्द ही अपने स्तर से एक टीम भेजकर चुनाव के दौरान जिला अध्यक्षों की हरकतों की जानकारी जुटाएगा पार्टी ने संकेत दिए हैं कि इन जिला अध्यक्षों के बारे में 1 महीने में फैसला लिया जाएगा भाजपा खासतौर से मध्यप्रदेश के ग्वालियर सिंगरौली, मुरैना और रीवा में आये चुनाव परिणाम को लेकर खासा नाराज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here