थांदला में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को लेकर थांदला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थांदल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी थांदला निवासी दीपक पिता शांतिलाल राठौड़ और चिरंजीवी पिता शांतिलाल राठौड़ है। ये दोनो सगे भाई है और सात में वारदात को अंजाम देते है, दोनो पर पहले से चोरी और लूटपाट, मारपीट जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं बाइक चोरी के साथ ही दोनो अपराधी ने बेल चोरी की वारदात भी कबूली है थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने जानकारी देते हुवे बताया कि बीते दिनों थांदला नगर और आसपास से वाहन चोरी और मवेशी चोरी की घटनाएं बढ रही थी। आए दिन लोग वाहन चोरी की शिकायत को लेकर थाने पहुंच रहे थे।
जिस पर थांदला थाने की स्पेशल टीम को अलर्ट किया गया और इलाके में संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने थांदला में ही रहने वाले दो युवकों को शंका के आधार पर पकड़ा जिन्होंने थांदला में पिछले दिनों दो वाहन चोरी करना कबूला साथ ही दो बेलो की चोरी भी कबूल की हैं, पुलिस ने इन वाहन चोरों से पूछताछ के बाद चोरी की 2 बाइक बरामद की है ।फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है । माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान कई और खुलासे सामने आ सकते है।
यह कार्यवाही थाना प्रभारी कौशल्या चौहान के मार्गदर्शन में की गई
चोरों को पकड़ने में मुख्य भूमिका एचसीएम अमित बघेल, महेंद्र नायक आरक्षक अनिल चौहान, अक्षय भगोरा, रवि, सतेंद्र सोलंकी की रहीं।।