कैबिनेट मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में धरमपुर मंडल के अंतर्गत ग्राम तरौनी में हुआ हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत हुआ 200 पौधों का रोपण अजयगढ़ से कुंडेश्वर टाईम्स ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
462

अजयगढ़ (कुंडेश्वर टाइम्स)- युवामोर्चा के हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान की अन्तगर्त ग्राम तरौनी में वृहद पौधारोपण पन्ना विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवम केबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ
ग्राम तरौनी की सीमा के पहले मंत्री जी के प्रवेश करते ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ो की संख्या में मोटरसाइकिलो से बाइक रैली निकाल कर मंत्री जी का स्वागत किया। सिध्द स्थान ठाकुर बब्बा में बृहद बृक्षरोपन का कार्य सम्पन्न हुआ जहाँ 200 पौधे रोपित किये गए मंत्री जी के स्वागत में 101 कलश के साथ ग्राम तरौनी की माताओं बहनों ने मंत्री जी का स्वागत किया।


मंत्री जी ने जनता की मांग पर तीन लाख रुपए ठाकुर बब्बा के स्थान पर सेड निर्माण की घोषणा की ततपश्चात माननीय मंत्री जी के द्वारा 50 युवाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई और 80 वर्षीय बुजर्गों का सम्मान साल श्रीफल से किया गया अभियान को गति देने के लिए धरमपुर मंडल के प्रभारी रूबल पांडेय जी के मार्गदर्शन में वैजनाथ यादव जी द्वारा तैयार किये गए रथ वाहन को मंत्री जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान को क्षेत्र में गति देने के लिए रवाना किया गया जिसमें कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवामोर्चा के जिला प्रभारी अमृतांश पाठक जी जिला अध्यक्ष भास्कर पांडे जी अजयगढ़ जनपद के अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन यादव जी हनुमंत प्रताप सिंह रजऊ राजा इंजी .अजय तिवारी जी, जिला उपाध्यक्ष रामायण लोधी धर्मपुर मंडल के अध्यक्ष कौशल किशोर जी वरिष्ठ नेता उमेश निगम जी जिला महामंत्री धीरू बाजपेई जिलामहामंत्री शंशाक वर्मा विधानसभा प्रभारी शिवाजी राजा परमार जिला उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप बुंदेला धर्मपुर मंडल के प्रभारी रूबल पांडे धरमपुर युवामोर्चा के मंडल के अध्यक्ष बालमुकुंद गौतम राजेश मिश्रा ज देवलपुर राजू तिवारी अरविंद तिवारी तरोनी कामता भुर्जी पंकज मिश्रा अंकित तिवारी रिंकू सिंह विवेक तिवारी और युवामोर्चा के सभी कार्यकर्ता और ग्राम तरौनी की माताएं बहने उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन धरमपुर मंडल प्रभारी रूबल पांडेय जी द्वारा किया गया अंत में भा जा पा युवा मोर्चा की तरफ से रूबल पांडेय ने और ग्राम वासियों की तरफ से इंजी . अजय तिवारी जी द्वारा आभार प्रगट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here