देवभूमि एकेडमी देवतालाब में नशा मुक्ति अभियान पर हुआ कार्यक्रम दिलाई गई शपथ,टीआई के पी त्रिपाठी सहित पत्रकार व समाजसेवी रहे उपस्थित,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
405

देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स) देवतालाब में संचालित देवभूमि एकेडमी हाई स्कूल में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से उपस्थित लौर थाना के थाना प्रभारी टीआई के पी त्रिपाठी ने उपस्थित जनों एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम सभी को समाज में खुशहाली लाना है और अपने परिवार गांव देश व समाज को प्रगतिशील मार्ग पर ले जाना है तो हमें समाज से नशे की बुराई को जड़ से समाप्त करना पड़ेगा इसके लिए हम सभी को एकजुटता के साथ संगठित होकर नशा के विरोध में लोगों को जागरूक करना होगा तब कहीं जाकर के हमारा समाज संस्कारित होगा और हम सब विकास के लिए अग्रसर हो पाएंगे कार्यक्रम के दौरान देवतालाब क्षेत्र के वरिष्ठ युवा समाजसेवी भगवानदास देवा भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में आज नशा बड़ी तेजी से फैल रहा है जिसमें सबसे ज्यादा समाज का युवा वर्ग ही इसके चपेट में आ रहा है जो आने वाले भविष्य के लिए एक बहुत खतरे का संकेत है इसलिए हम सभी को जागृत होकर के समाज से नशा को समाप्त करने का संकल्प लेना पड़ेगा इस अवसर पर पत्रकार विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष देवतालाब क्षेत्र के युवा पत्रकार प्रमोद सिंह सेंगर ने अपने वक्तव्य में कहा कि नशा के विरोध में जागरूकता अभियान गांव-गांव में चलाए जाने के साथ-साथ विद्यालयों में चलाना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि बच्चे ही कल का भविष्य हैं यदि हम इन्हें इन सभी चीजों की जानकारी बेहतर तरीके से देश रखेंगे तो निश्चित रूप से यह अपने गांव व आसपास के लोगों को भी समझाने में सक्षम होंगे और स्वयं भी जानकार होते हुए हमारे उज्जवल भविष्य की अवधारणा को साकार करेंगे कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए लोगों को विद्यालय परिसर में शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम के दौरान पत्रकार एवं बघेली के उदीयमान युवा कवि विकास भारद्वाज ने अपनी बघेली कविताओं के माध्यम से नशा विरोधी महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों के बीच प्रस्तुत की।

प्राचार्य उपेंद्र मिश्रा ने जताया आभार

इस दौरान कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य उपेंद्र मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देवभूमि एकेडमी समाज के उत्थान एवं देश व क्षेत्र के विकास के लिए सदैव अग्रणी कदम बढ़ाते हुए आप सबके साथ तत्परता से खड़ा रहेगा और हम भी सभी से इस बात के लिए निवेदन करते हैं कि समाज से नशे जैसी बुराई को समाप्त करने के लिए हम सब एकत्रित होकर के इस संकल्प को मजबूत बनाएं और एक साथ आगे बढ़े उपेंद्र मिश्रा ने आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टीआई के पी त्रिपाठी युवा समाजसेवी देवा भारती पत्रकार प्रमोद सिंह सेंगर पत्रकार विकास भारद्वाज समाजसेवी डॉ शिव कुमार शुक्ला समाजसेवी महेंद्र शुक्ला पत्रकार एवं समाजसेवी पंडित देवेंद्र पांडे प्रवीण तिवारी विनोद तिवारी गौरी सोनी सहित विद्यालय के स्टाफ में विद्यालय के प्राचार्य उपेंद्र कुमार मिश्रा निर्भय नाथ मिश्रा अवनीश पांडे अमित द्विवेदी उमेश सिंह शिक्षिका अरुणा उपेंद्र मिश्रा आशा मिश्रा, शिक्षा मिश्रा प्रीति सिंह स्वाति सिंह मीना मिश्रा दिव्या मिश्रा प्राची मिश्रा सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here