VD-18 Nov 2022_coVD-18 Nov 2022_co
टीकमगढ़ (कुंडेश्वर टाइम्स) स्थानीय एफ सी आई के पास नया खेरा रोड पर धरमपुरा में संचालित जी पी एस एजुकेशनल अकादमी में स्कूली बच्चों ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया सबसे पहले अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन बालमेले का उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया बच्चो ने अपने अपने स्टाल पर खाने पीने का सामान रखा जिसमे समोसा आलू पुंगा mumfali पापड़। इडली टाफी कुरकुरे जैसे खाने पीने का सामान रखा था जिसकी अतिथियों और बच्चो ने खूब खरीद दारी की और मौज मस्ती की और देखते ही देखते सारा सामान बिक गया। इस अवसर पर समाज सेवी महेंद्र द्विवेदी मानवीय संवेदना समिति के पदाधिकारी श्री देवेंद्र योगी श्री विनोद राय विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में संस्था के संचालक बी डी यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की पढ़ाई के साथ हमे स्व रोजगार की तरफ भी ध्यान देना है जिससे हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहे बलमेले में शिवानी यादव राखी यादव दीपिका यादव का विशेष सहयोग रहा।


















