खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां जिले के रीवा प्रयागराज मार्ग नेशनल हाईवे सड़क ग्राम कलवारी में आज सुबह 5,30 बजे भीषण सड़क दुघर्टना हुई है बताया गया है कि सड़क पर ढाबे के पास कई ट्रक खड़े थे इसी बीच रीवा की तरफ से आ रहे प्लाई लदे ट्रक ने सड़क पर खड़े यूरिया से लदा ट्रक और चार बसों को ठोकर मार दी जिससे दो बसें पलट गई यह सड़क दुघर्टना नफीस बस सर्विस की यात्री बस बचाने के चक्कर में हुई जहां ट्रक चालक ने बस को बचाने के चक्कर में अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क पर खड़ी चार बसों और एक यूरिया से लदे ट्रक को ठोकर मार दी जिससे दो बसें पलट गई है और एक ट्रक जिसमें यूरिया खाद लदी थी सड़क पर खाद बिखर गई इस सड़क दुघर्टना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया कि चाकघाट नारी बारी में नो एंट्री लगती है और फिर नो एंट्री छूटते ही सभी वाहन तेज गति से हाइवे सड़क पर निकलते हैं आज सुबह साढ़े पांच बजे हुई सड़क दुघर्टना में गनीमत थी कि कोई जनहानि नहीं हुई है ट्रक ने यात्री बस को बचाने के चक्कर में ढावे में खड़ी चार बसों और एक ट्रक को ठोकर मारी है जिसमें दो बसें पलट गई है और ट्रक में लदा यूरिया सड़क पर विखर गई है मौके पर गढ़ पुलिस पहुंची है राहत बचाव जारी है इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आपको बता दें कि रीवा से इलाहाबाद मार्ग में हर तीसरे दिन सड़क हादसे हो रहे हैं इसके बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा इस मार्ग पर कोई ठोस एक्शन नहीं लिया गया ढाबा संचालकों की भी कुछ लापरवाही सामने आई है क्योंकि ढाबे के सामने वाहनों को खड़ा करवा देते हैं ढावा संचालक ठंड के मौसम एवं भीषण कोहरे के चलते सड़कों पर चलने वाले वाहनों को खड़े वाहन दिखाई नहीं देते हैं जिसके चलते सड़क हादसे का शिकार हो जाते है कलबारी मार्ग में हुए सड़क हादसे में हालांकि गनीमत रही कि सड़क हादसे में किसी की भी जान नहीं गई है अगर बस के अंदर सवारी सवार होते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी वही देखा जाय तो कुछ दिनों पूर्व में रीवा एसपी एवं कलेक्टर के द्वारा रीवा इलाहाबाद मार्ग का औचक निरीक्षण भी किया गया था सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए गए थे सड़कों में वाहन खड़ा करने के लिए वर्जित भी किया गया था मगर उसके बाद भी ढाबा संचालक मनमानी पर उतारू है और सड़कों पर अपने वाहनों को खड़ा करा देते हैं जिसके चलते सड़क हादसे घटित हो रहे हैं।