देवतालाब को पर्यटन तीर्थ एवं पवित्र नगरी घोषित करने की समाजसेवियों ने की मांग,नव वर्ष पर देवतालाब के विकास का समाजसेवियों ने लिया संकल्प,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
399

देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स) विंध्य क्षेत्र के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल शिव धाम देवतालाब को पर्यटन केंद्र की सूची में घोषित करने की मांग निरंतर कई वर्षों से की जा रही है परंतु इस क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि इसे राजनीतिक लोगों ने केवल अपने स्वार्थ सिद्धि का अखाड़ा बना लिया है और यहां के विकास से किसी भी जनप्रतिनिधियों नेता का लेना देना नहीं है क्योंकि लगातार देवतालाब के शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण व विकास की मांग को नजरअंदाज किया जाना कहीं ना कहीं इस बात को प्रदर्शित करता है तो वहीं इस मामले को लेकर नववर्ष के दिन क्षेत्र के समाजसेवियों ने भगवान भोलेनाथ के प्रांगण में पहुंचकर उनसे प्रार्थना अर्चना करते हुए प्रदेश की सरकार से देवतालाब जैसे पावन तीर्थ स्थल को पर्यटन तीर्थ की सूची में जोड़े जाने एवं पवित्र नगरी घोषित किए जाने की मांग को एक बार पुनः दोहराया है इस संबंध में उपस्थित लोगों ने कहा कि विंध्य क्षेत्र का यह ऐतिहासिक मंदिर हम सब की पहचान है परंतु प्रशासनिक उपेक्षा के चलते यहां किसी भी प्रकार का समुचित विकास नहीं हो सका है जबकि इस मंदिर से लाखों रुपए के राजस्व की राय शासन को होती है इतना ही नहीं यदि से पर्यटन तीर्थ की सूची में शामिल कर दिया जाए तो यहां बाहरी यात्रियों का आना और बढ़ जाएगा जिससे जहां क्षेत्र में लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तो वहीं दूसरी ओर शासन के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी और इस क्षेत्र का महत्व पूरे देश में खेलेगा जो इस विंध्य के लिए गौरव की बात होगी। देवतालाब क्षेत्र के समाजसेवियों ने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में एक ज्ञापन पत्र मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री व केंद्र सरकार को भेजा जाएगा जिसमें देवतालाब को पर्यटन तीर्थ एवं पवित्र नगरी घोषित किए जाने की मांग रखी जाएगी एवं इस लड़ाई को निर्णायक स्तर तक लड़ा जाएगा। इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र प्रताप मिश्र (घोरहा महाराज) वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कुसमाकर ,युवा पत्रकार प्रमोद सिंह सेंगर ,पत्रकार एवं आचार्य देवेंद्र पाण्डेय (सोनू ),पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाजसेवी दीपेश बढौ़लिया,समाजसेवी ब्रह्म प्रकाश शुक्ला पूर्व सरपंच राम प्रताप वर्मा, समाजसेवी डॉ शिवकुमार शुक्ला, विनोद कुमार पाण्डेय, नारायणदास पाण्डेय एडवोकेट जयप्रकाश तिवारी,तेज प्रताप तिवारी,महेंद्र प्रसाद गौतम सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी एकत्रित रहे जिन्होंने भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बाद देवतालाब जैसे तीर्थ स्थल को पर्यटन तीर्थ की सूची में सम्मिलित किए जाने व पवित्र नगरी घोषित किए जाने की मांग पर अपनी सहमति जताते हुए शासन प्रशासन से इस दिशा में कार्यवाही करने का अनुरोध किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here