पन्ना / अजयगढ़ (kundeshwar times) खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचकर यहां उपचाररत बिटिया आकांक्षा लोध का हालचाल जाना और परिवारजनों से चर्चा कर बेटी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। चिकित्सकों को बेहतर इलाज और सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वेच्छानुदान मद से 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि भी स्वीकृत की। साथ ही सभी शासकीय योजनाओं से लाभांवित करने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि अजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम माखनपुर की बेटी आकांक्षा लोध का गत 26 दिसम्बर को चारा काटने की मशीन से दोनों हाथ कट गए थे। इस दुखद घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और अधिकारियों की टीम द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर बिटिया की बेहतर इलाज की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। सिविल सर्जन की देखरेख में बेटी का बेहतर इलाज किया जा रहा है, जिससे अब स्वास्थ्य में भी सुधार है।