विधानसभा अध्यक्ष का स्वास्थ्य खराब होने की फैलाई गई अफवाह,मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंच कर सौजन्य मुलाकात की

0
534

भोपाल(kundeshwartimes) शहर में दोपहर इस बात की अफवाह फैला दी गई की विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अचानक तबीयत खराब हो गई है और उनका बीपी लो है , जिसके बाद उन्हें स्पेशल स्टेट हैंगर से भोपाल ले जाया गया है, इस दौरान उनके आवास पर उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसके बाद उन्हें उनके शासकीय आवास से हवाई पट्टी तक विशेष व्यवस्था के साथ कार के माध्यम ले जाया गया, इस दौरान पूरी सड़क को खाली करा लिया गया था, जिसके बाद, हवाई पट्टी से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भोपाल के लिए रवाना हुए बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत पूरी तरह से स्वस्थ है।

विधानसभा अध्यक्ष के निज सचिव पुष्पेंद्र गौतम ने दी जानकारी

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के निज सचिव पुष्पेंद्र गौतम से दूरभाष पर मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम पूरी तरह स्वस्थ है, उन्हें आज यानी कि मंगलवार की दोपहर रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल निकलना था, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें विशेष कार्य से भोपाल पहुंचने को बोले थे, इसी बीच उन्हें हल्की हरारत और सर्दी जुकाम की समस्या हो गई, इस बात की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दी गई जिसके बाद उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को भोपाल पहुंचने के लिए रीवा स्टेट हैंगर भेज दिया, जिससे वो भोपाल के लिए रवाना हो गए है, और पूरी तरह से स्वस्थ्य है, बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिए ट्रेन से आना ठीक नहीं होगा, ट्रेन में एकझर्सन होने से तबीयत अधिक बिगड़ सकती हैं, इस लिए स्टेट हैंगर की व्यवस्था की गई है,।

मुख्यमंत्री एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ने अस्पताल में विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

स्टेट हैंगर प्लेन से भोपाल पहुंचने के बाद विधानसभा अध्यक्ष को स्वास्थ्य उपचार के लिए बंसल हॉस्पिटल भोपाल में ले जाया गया जहां पर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से सौजन्य मुलाकात की सांची रीवा जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह भी भोपाल पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष महोदय से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here