प्राथमिक शाला में बच्चे स्वयं धोते हैं थाली, माध्यमिक शाला में प्लास्टिक की थाली में खाते हैं बच्चे खाना, थाली पड़ी हुई है गंदी,दमोह से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
450

दमोह (kundrshewartimes)- पटेरा विकासखंड के जनपद शिक्षा केंद्र प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल कुड़ई का मामला जहां बच्चे स्वय धोते हैं झूठ थाली नहीं धोते है समूह संचालक द्वारा थालियां हाई स्कूल कुड़ाई का मामला पटेरा विकासखंड कुड़ाई हाई स्कूल में एकीकृत विद्यालय संचालित हो रहे हैं जिसमें प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के बच्चों को भोजन वितरण किया जाता है प्राथमिक शाला के बच्चों स्वयं धोते है थाली और कुछ बच्चे अपने घर से ही टिफिन लाते हैं क्योंकि थाली बहुत गंदी है उन्हें होने वाला कोई नहीं है समूह संचालक द्वारा थाली नहीं धो ही जाती बच्चों थाली धोने के लिए मजबूर हैं कुछ बच्चे थाली होने के कारण खाना भी नहीं खाते ऐसा बच्चों ने बताया वहीं दूसरी ओर माध्यमिक शाला में भोजन वितरित किया जा रहा था जहां बच्चे स्वयं भोजन वितरित कर रहे हैं और प्लास्टिक की थालियों में खाना खा रहे हैं क्योंकि बच्चों की थाली समूह संचालक द्वारा नहीं धोते हैं बच्चे थाली में भोजन करते हैं लेकिन बच्चों को ही थाली धोनी पड़ती है इस कारण आज समूह संचालक ने भास्कर की टीम ने देखा तो बच्चों को प्लास्टिक की थाली में खाना परोस दिया जब इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य एम एल नामदेव से बात की तो उनका कहना है कि थाली है अब समूह संचालक ने थालियों में खाना वितरित क्यों नहीं किया हमें जानकारी नहीं है हम दिखावाते हैं।

इनका कहना है

जब इस संबंध मे पटेरा बीआरसी दिलीप उपाध्याय से बात की तो उनका कहना है कि संबंधित समूह संचालक पर कार्रवाई की जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here