एनसीएल में अंतर क्षेत्रीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
322

सिंगरौली(kundeshwartimes)- बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में महिलाओं के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, खुशहाली व सर्वांगीण विकास को समर्पित दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस दो दिवसीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एनसीएल मुख्यालय के केंद्रीय उत्खनन प्रशिक्षण संस्थान (सीईटीआई) परिसर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया था।
समापन समारोह के दौरान सीएमडी एनसीएल भोला सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । साथ ही एनसीएल के निदेशक तकनीकी संचालन डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक कार्मिक मनीष कुमार , निदेशक वित्त रजनीश नारायण, निदेशक तकनीकी परियोजना एवं योजना जितेंद्र मलिक, एनसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रणव कुमार पटेल, कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिंदु सिंह, उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण और श्रीमती शोभा मलिक, परियोजनाओं के महाप्रबंधकगण मुख्यालय के विभागाध्यक्ष और सभी एनसीएल परियोजनाओं की महिला समितियों की अध्यक्षा तथा बड़ी संख्या में महिला प्रतिभागी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सीएमडी एनसीएल भोला सिंह ने सभी प्रतिभागी महिला खिलाड़ियों को बधाई दी । उन्होंने कंपनी के उत्थान में महिलाओं की सशक्त भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि एनसीएल की नारी शक्ति का खेलों से जुड़ाव सुखद है जिससे उनके स्वास्थ्य में बेहतरी के साथ आत्मविश्वास में भी उल्लेखनीय वृद्धि होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here