मिलावटखोरो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दल का किया गया गठन,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
245

सिंगरौली (kundeshwartimes)- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरूण कुमार परमार के द्वारा त्योहारो को मद्देनजर रखते हुये नकली दूध निर्माताओ एवं मिलावाटखोरी में लिप्त दूध, मावा, पनीर एवं दूध से बने खाद्य पदार्थो का निर्माण, संग्रहण तथा बिक्रय करने वाले कारोबारियो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु दल का गठन किया गया है।
जिसके तहत तहसील सिंगरौली नगरीय क्षेत्र में रमेश कोल तहसीलदार सिंगरौली नगर, तथा मुकुन्द झारिया खाद्य सुरंक्षा अधिकारी सिंगरौली किसन प्रासद पाल, श्रीमती प्रीति सिकरवार प्रभारी तहसीलदार, श्रीमती अंकित जैन नायब तहसीलदार तथा तहसील देवसर के लिए श्री दिलीप सिंह प्रभारी तहसीलदार, राजकुमार कोल नायब तहसीलदार वृत्त बरगवा, तहसील चितरंगी के लिए श्री सुरेश चंद सिंह परते तहसीलदार, श्रीमती जान्हवी शुक्ला नायब तहसीलदार, श्री जीतेन्द बर्मा तहसीलदार, सुमित कुमार गुप्ता नायब तहसीलदार तहसील माड़ा क्षेत्र, शारदा प्रसाद प्रजापति तहसीलदार, संजय कुमार जाट नायब तहसीलदार एवं संम्पूर्ण दलो में मुकुंद झारिया खाद्य सुरंक्षा अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here