
अजयगढ़(kundeshwartimes)- विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच विंटेज इलेवन अजयगढ व देवगांव के बीच खेला गया जिसमें अजयगढ ने फाइनल मैच 5 विकेट से जीत लिया
टॉस जीतकर देवगांव के कप्तान प्रवीण तिवारी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । जिसमे देवगांव टीम की शुरुआत अच्छी नही रही ओर 2 विकेट केवल 15 रनों पर ही गिर गए
ओपनिंग में उतरे विशाल तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक छोर से जमे हुए शानदार 4 छक्कों की सहायता से 54 रन बनाए ओर निर्धारित 16 ओवर में 120 रन बना कर आल आउट हो गई।
अजयगढ की ओर से रवि यादव व अमन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अजयगढ की सुरुवात भी खराब रही और 3 विकेट केवल 32 रनों पर ही आउट हो गए ।इसके बार वरिस्ठ खिलाड़ी गजेंद्र यादव ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 27 गेंदों में 35 रन व चंदन ने 12 गेंद में 25 रन बना कर 5 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे
आज टूनामेंट के समापन में पहुंचे पन्ना विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं केबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह नगर परिषद अध्यक्ष सरोज सीता गुप्ता भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय सुल्लेरे, प्रमोद तिवारी, मोहन यादव, राजेन्द्र दुबे , हनुमंत प्रताप सिंह रजऊ राजा, अमित गुप्ता, योगेन्द्र धुरीया , बबलू कुशवाहा, संजय गुप्ता, राजेन्द्र खटीक, धनंजय मिश्रा, बिंद्रावन पटेल,संतोष यादव , दिनेश भुर्जी, जयराम पाठक, एवं समस्त जनप्रतिनिधि ओर भाजपा नेताओं ने उपविजेता देवगांव को 5100 की राशि व ट्राफी प्रदान की जबकि विजेता टीम अजयगढ़ को 11 हजार ओर ट्राफी दी गई फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गजेंद्र यादव,टूनामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रवि यादव को,बेस्ट एमर्जिन प्लेयर पार्थ यादव,बेस्ट बॉलर देवगांव के राघवेंद्र यादव,बेस्ट कैच वेदांत मिश्रा,बेस्ट विकेटकीपर गजेंद्र यादव,बेस्ट अंपायर में कामता रावत व आकाश,बेस्ट स्कोरर अनुपम,बेस्ट कमेंटेटर विक्की को दिया गया।साथ ही पूरे टूनामेंट में अपना सहयोग देने वाले विशाल यादव, जयराम पाठक, अनिल गुप्ता,अंकित मिश्रा,रूबल पांडे,रामभुवन,ब्रावो नंदू यादव,आदि को उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।आज के अंपायर कामता रावत व आकाश रहे।जब कि मैच का आंखों देखा हाल विक्की शिवहरे ने किया।पुरुस्कार वितरण का सफल संचालन रूबल पांडे ने किया।






















