जबलपुर(kundeshwartimes)- जबलपुर से होकर बांद्रा टर्मिनल से सहरसा की ओर जा रही गाड़ी नंबर 22913 सहरसा हमसफर एक्सप्रेस के कोच नंबर एस-5 में एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़पने लगी जिस पर उसकी सामान्य प्रसव कराया गया। आज 13 मार्च को वाणिज्य नियंत्रक जबलपुर के मैसेज पर महिला यात्री श्रीमती शालू देवी उम्र 32 वर्ष की सतना स्टेशन पहुंचने पर रेलवे स्टाफ स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य सतना एवं रेलवे डाॅकटरों की टीम ने अटेंड किया तथा प्रसव ट्रेन पर ही संपन्न कराया गया । प्रसव के उपरांत महिला, नवजात शिशु एवं उसके परिजनों की मदद करते हुए स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य द्वारा निजी वाहन से जिला चिकित्सालय सतना पहुंचाया गया वर्तमान में महिला एवं बच्चा स्वस्थ हैं। रेलवे की इस सहायता के लिए महिला के परिजनों द्वारा रेल प्रशासन की सराहना की गई है।