सुलियरी कोल माइंस में हुआ करीब 800 करोड का भ्रष्टाचार- डीपी शुक्ला

0
424

सिंगरौली(KUNDESHWARTIMES)- सिंगरौली जिले मे आए दिन भ्रष्टाचार के नए नए मामले उजागर हो रहे हैं ताजा मामला सुलीयरी कोल माइंस का सामने आया है,

डीपी शुक्ला प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आरोप लगाया है कि कोल उत्खनन के लिए कोल मंत्रालय के द्वारा वर्ष 2016 में पुनः उसी कंपनी एपीएमडीसी को आवंटित किया गया जिसे 29 सितंबर 2014 को रीट नंबर 120/12 से सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कई अन्य कोल ब्लॉकों के साथ सुलियरी कोल ब्लॉक को भी निरस्त कर दिया था कंपनी के द्वारा दिनांक11/02/17 को कलेक्टर सिंगरौली से पत्र लिखकर 10 ग्रामों मे से 8 ग्रामों की भू अर्जन अधिनियम 1894 की धारा 9(1) की कार्यवाही दिनांक12/09/14 तक का पूर्ण की जा चुकी,शेष ग्राम डोंगरी की धारा 9(1) की कार्यवाही किया जाना शेष था जिसे लिखकर मध्य प्रदेश शासन के राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्र दिनांक 29 जनवरी 2014 के मुताबिक पुनः भू अर्जन की कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु निवेदन किया गया था जिसके आधार पर कलेक्टर सिंगरौली के द्वारा प्रमुख सचिव राजस्व से दिनांक03/04/17 को भू अर्जन की कार्यवाही आगे बढ़ाने के संबंध में दिशा-निर्देश प्राप्त करने हेतु पत्र लिखा गया इसमे अपर सचिव राजस्व द्वारा दिनांक 09/03/ 2017 को पत्र लेखन कर भू अर्जन अधिनियम 2013 की अधिसूचना दिनांक03/10/14 के अनुसार कलेक्टर को ही उक्त अधिनियम के कार्यों हेतु समुचित सरकार अधिसूचित किया गया है यह लिखकर कलेक्टर को ही अधिकार दे दिया गया जिसके बाद कंपनी के द्वारा पुनः दिनांक 11/05/2017 को कलेक्टर जिला सिंगरौली को पत्र लेखन कर भू अर्जन की कारवाही आगे बढ़ाए जाने का निवेदन किया गया जिसके बाद कलेक्टर सिंगरौली के द्वारा दिनांक 31/05/ 2017 को पत्र जारी कर दिनांक24/09/14 तक पूर्ण किए गए कार्य से आगे का कार्य किए जाने का आदेश विकास सिंह उपखंड अधिकारी सिंगरौली को दिया गया,किंतु उपखंड अधिकारी के द्वारा दिनांक 24/09/14 तक की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद भी कंपनी को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य धारा 9 (1) की नोटिस समस्त ग्राम के व्यक्तियों को देकर सुनवाई की गई और जो पारित अवार्ड किया गया उसमे 2014 में जो नोटिस धारा 9(1) की दी गई थी उसकी आधी राशि करके अवार्ड पारित किया गया
जिससे कंपनी को लगभग 800 करोड़ के करीब फायदा पहुंचाया गया जिला भू अर्जन अधिकारी एवं सहायक भू अर्जन अधिकारी के द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है , डीपी शुक्ला प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस ने मांग की है कि सुलियरी कोल माइंस का पारित एवार्ड एवं गणना पत्रक को व्यवसाइड पर सार्वजनिक किया जाए और समस्त प्रभावित व्यक्तियों को दोगुना लाभ दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here