ढोंगा में हुई फर्जी रजिस्ट्री मामले की जांच शुरू,फर्जी पट्टेदार महिला के घर बयान लेने नौगई पहुंची कुंदवार पुलिस, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

क्रेता विक्रेता एवं उप पंजीयक सहित कईयों पर गिरेगी गाज

0
1398

सिंगरौली/देवसर(kundeshwartimes)- देवसर तहसील के ढोंगा गांव में पिछले दिनों हुई फर्जी रजिस्ट्री मामले की जांच पुलिस चौकी कुंदवार ने शुरू कर दी है बुधवार को महिला से बयान लेने पुलिस उसके ग्रह ग्राम नौगई पंहुची, फर्जी पट्टे दार महिला के अलावा उप पंजीयक गंगाराम पांडे एवं इस पूरे खेल में जुड़े करीब आधा दर्जन लोगों पर गाज गिरने की संभावना बन रही है, मामले के संबंध में बताया जाता है कि देवसर तहसील के ढोंगा गांव में एक पट्टेदार महिला के नाम पर दूसरी महिला दिखाकर जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई इसके लिए कूट रचित दस्तावेज तैयार किया , जमीन की रजिस्ट्री करने का मामला कुंदवार पुलिस चौकी सहित कलेक्टर सिंगरौली की संज्ञान में पहुंच चुका है

कुंदवार पुलिस ने शुरू की जांच

मामला सामने आने के बाद कुंदवार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है माना जा रहा है कि

जमीन के क्रेता विक्रेता तथा उप पंजीयक सहित इस खेल में शामिल सभी लोग कार्रवाई की चपेट में आ सकते हैं

महिला का बयान लेने नौगई पहुंची पुलिस

बुधवार पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फर्जी पट्टे दार महिला का बयान लेने पहुंचकर महिला का बयान लिया, इसके बाद पंजीयक गंगाराम पांडे सहित इस रजिस्ट्री के खेल में जुड़े सभी लोगों का बयान लेकर कार्यवाही की जाएगी

पूर्व में भी हो चुकी है फर्जी रजिस्ट्री

बताते हैं कि उप पंजीयक कार्यालय देवसर में फर्जी रजिस्ट्री करने का यह कोई नया मामला नहीं है इसके पूर्व भी कई रजिस्ट्री फर्जी तरीके से की गई है जिसका मामला पुलिस थाना सहित अन्य जिम्मेदारों की संज्ञान में पहुंचा था लेकिन मामले को रफा-दफा कर दिया गया था इस वजह से फर्जी रजिस्ट्री करने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है अब इन दिनों जिस तरह से फर्जी रजिस्ट्री की गई है ऐसे में यदि कार्रवाई नहीं हुई तो निश्चित रूप से आए दिन और भी फर्जी रजिस्ट्री होती रहेंगी

ऐसे हुआ खेल

देवसर तहसील के ढोंगा निवासी राम सुरेश केवट पिता स्वर्गीय वंश पति केवट ने शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उनकी माता तिलरनीया उर्फ दुलरनिया केवट पति स्वर्गीय वंश पति केवट की मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण अपने घर से वर्ष 2012 में गुमशुदा हो गई है लेकिन उनके नाम ग्राम ढोंगा की आराजी नंबर 989 /1/1 रकबा 0. 5400 हेक्टेयर भूमि को दादू लाल माझी पिता वंश पति के द्वारा धोखाधड़ी कर किसी दूसरी महिला को खड़ा कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाया गया है रजिस्ट्री पंजीयन क्रमांक एमपी 508462022 ए 1915272 दिनांक 06/09/2022 को रजिस्ट्री हुई है

योजना बनाकर तैयार किए कूट रचित दस्तावेज

बताते हैं कि इस फर्जी रजिस्ट्री की कहानी योजनाबद्ध तरीके से गढ़ी गई पट्टेदार महिला जो पिछले 10 वर्षों से गायब है उसकी जगह किसी दूसरी महिला जो नौगई गांव की बताई जा रही है उसी महिला को बुलाकर कूट रचित दस्तावेज तैयार किया गया चूंकि पट्टेदार महिला का आधार कार्ड ना होने की वजह से मतदाता परिचय पत्र का सहारा लिया गया और रजिस्ट्री में जरूरी दस्तावेज के कॉलम में आधार कार्ड लिखा गया है तथा आधार नंबर की जगह मतदाता सूची का नंबर दर्शाया गया है इसके अलावा भी अन्य दस्तावेज भी कूट रचित तरीके से तैयार किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here