ओला पानी से बर्बाद हुई फसलों पर कलेक्टर त्वरित संज्ञान ले, मध्य प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री ने किसानों को राहत देने के लिए बनाई है नीत-नागेंद्र सिंह

0
335

रीवा(kundeshwartimes)- रीवा जिले सहित गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुए ओलावृष्टि में हुए नुकसान को लेकर विधायक गुढ़ नागेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में हुए किसानों के फसलों के नुकसान पर त्वरित सर्वेक्षण कराए जाने की बात कही है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र का किसान ओला और बृष्टि से हुए नुकसान से हताहत है इसलिए कलेक्टर मामले में संज्ञान ले।गुढ़ विधानसभा सहित जिले में जहां जहां नुकसान हुआ वहां पटवारियों को गाँव गाँव भेजकर मुआयना करने की बात कही है।उन्होंने कहा कि पटवारी मौके मौके पर पहुंचकर किसानों के हुए नुकसानी का सही आकलन करें एवं कलेक्टर सभी क्षेत्र के एसडीएम को निर्देश जारी करे कि तहसीलदार सहित पटवारी किसानों के हुए नुकसान का आकलन कर हुए नुकसान का निर्धारण करे जिससे जल्द से जल्द किसान के नुकसान की भरपाई हो सके।

प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार किसानों की फसलों का आकलन किया जाए

गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह ने जिले के कलेक्टर एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से कहा है कि आसमयीक रूप से हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसल नष्ट हुई है जिसके लिए मध्यप्रदेश के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तात्कालिक रूप से सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा की है सभी अधिकारी कर्मचारी उपरोक्त अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए प्रत्येक किसान को उसके फसल के नुकसान का उचित मुआवजा प्रदान करने हेतु सर्वे तत्परता के साथ पूरा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here