रीवा(kundeshwartimes)- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं के समग्र तथा आधार संख्या अपडेशन का कार्य उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से किया जा रहा है। ई केवाईसी अपडेशन का कार्य पूरी तरह से नि:शुल्क है। इसके लिए उचित मूल्य दुकानदार को शासन की ओर से प्रति केवाईसी 15 रुपए की राशि दी जाएगी। जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों से ई केवाईसी अपडेशन की मॉनीटरिंग के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में कंट्रेाल रूम बनाए गए हैं। कंट्रोल रूम का प्रभारी संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को बनाया गया है।
इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि महिलाओं की ई केवाईसी अपडेशन की कार्यवाही जिले की सभी 917 उचित मूल्य दुकानों में की जा रही है। इसकी निगरानी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में मऊगंज में एएसओ जसराम जाटव, हनुमना में सहकारिता निरीक्षक अनिल गुप्ता, गंगेव में जेएसओ विनीत मिश्रा, नईगढ़ी में सहकारिता निरीक्षक ओपी श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विकासखण्ड रीवा में जेएसओ सुभाष द्विवेदी, सिरमौर में सहकारिता निरीक्षक विकास माठे, रायपुर कर्चुलियान में जेएसओ सुश्री वंदना जैन तथा नगर निगम रीवा के लिए सहकारिता निरीक्षक अम्बरीश बघेल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विकासखण्ड जवा के लिए अनमोल जैन तथा विकासखण्ड त्योंथर के लिए नीलेश पाण्डेय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी नोडल अधिकारी निर्धारित कम्प्यूटर आपरेटर से संपर्क करके प्रतिदिन उचित मूल्य दुकानवार ई केवाईसी अपडेशन का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। प्रतिदिन की रिपोर्ट को जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के सुपरवाइजर भास्कर पाण्डेय संकलित करके प्रतिदिन प्रात: 11 बजे तथा शाम 5.30 बजे जिला लोक सेवा प्रबंधक रविकांत पाण्डेय के माध्यम से प्रस्तुत करें। ई केवाईसी अपडेशन में लापरवाही बरतने वाले समिति प्रबंधकों तथा सेल्समैनों के विरूद्ध जिला आपूर्ति नियंत्रक कठोर कार्यवाही करें।
सरकारी राशन दूकानों मे भी होगी लाड़ली बहना योजना की ekyc,सरकार ने जारी किया आदेश
लाड़ली बहना योजना के लिए विकासखण्डों में कंट्रोल रूम शुरू