निवास चौकी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध कारोबार,दर्जनों ट्रेक्टर रात भर मचाते हैं धमाचौकड़ी,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

गोपद नदी से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन

0
617

सिंगरौली(kundeshwartimes)- यदि आप निवास पुलिस चौकी क्षेत्र में रात के समय सड़कों में सफर कर रहे हैं तो बहुत ही संभल कर यात्रा करिए क्योंकि शाम ढलते ही इस क्षेत्र में अवैध रेत का परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों की धमाचौकड़ी शुरू हो जाती है, चूंकि रेत का परिवहन अवैध रूप से किया जाता है ऐसी स्थिति में ट्रैक्टरों की गति सामान्य से ज्यादा रहती है ऐसे में सड़क दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है फिलहाल
निवास पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों व्यापक पैमाने पर रेत का अवैध कारोबार चलने का आरोप लगाया जा रहा है, बताते हैं की करीब दर्जनों ट्रैक्टर रात भर धमाचौकड़ी मचाते हैं, क्षेत्रीय जनों ने आरोप लगाया है कि शाम ढलते ही क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन करने वाले ट्रैक्टर दौड़ने लगते हैं, रेत के अवैध कारोबार से सरकार को राजस्व के रूप में भारी क्षति हो रही है लेकिन इस कारोबार पर अंकुश लगाने स्थानीय जिम्मेदार गंभीर कदम नहीं उठा रहे हैं

दर्जनों ट्रैक्टर करते हैं रेत का अवैध परिवहन

बताया जाता है कि इन दिनों निवास क्षेत्र में करीब दर्जनों ट्रैक्टर पूरी रात रेत का अवैध परिवहन करते हैं लोगों को अवैध रूप से सस्ते दर में रेत जरूर उपलब्ध हो रहा है लेकिन इस रेत के अवैध कारोबार से एक ओर जहां रात में सड़कें सुरक्षित नहीं रहती हैं वहीं सरकार को राजस्व के रूप में भारी क्षति हो रही है फिलहाल क्षेत्रीय जनों ने इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की है

लंबे अरसे से चल रहा रेत का अवैध कारोबार

बताते हैं कि निवास पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोपद नदी से रेत का अवैध खनन व परिवहन का कारोबार पिछले लंबे अरसे से चल रहा है , करीब 6 महीने पूर्व से तो इस कारोबार में काफी इजाफा हुआ है बताते हैं कि 6 महीने के अंतराल में अवैध रेत का परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों की संख्या भी बढ़ गई है अब इन दिनों हालत यह हो गई है कि शाम ढलने के बाद क्षेत्र की सड़कों पर चलना काफी जोखिम भरा कार्य रहता है क्योंकि इन सड़कों पर रेत लोड ट्रैक्टर फर्राटे मारते हैं

गोपद नदी से हो रहा अवैध उत्खनन

बताते हैं की निवास क्षेत्र अंतर्गत हरदी, महुआ गांव, निवास, पापल में अवैध रेत का कारोबार चल रहा है
तथा गोपद नदी हर्दी एवं कटई तथा निगरी से रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है,

निवास पुलिस के लिए चुनौती बनी यह अवैध कारोबार

निवास क्षेत्र में इन दिनों रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि यह अवैध कारोबार अब धीरे-धीरे निवास पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है आरोप है कि रेत माफियाओं का एक गिरोह है जो खुलेआम इस कारोबार को अंजाम दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here