रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करना निगरी चौकी के दो पुलिसकर्मियों को पड़ गया भारी,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह के ऊपर रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप

0
601

कार्यवाही करने के बाद उल्टा पुलिसकर्मी के खिलाफ हो गई शिकायत ,एसडीओपी देवसर कर रहे जांच

सिंगरौली(kundeshwartimes) जिले के सरई थाना अंतर्गत पुलिस चौकी निगरी में पदस्थ दो पुलिस कर्मियों को रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करना भारी पड़ गया, यह मामला विगत दिनों का है बताया जाता है कि एक मुंशी तथा एक अन्य पुलिसकर्मी रात्रि ग्रस्त कर रहे थे इसी दौरान एक रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ लिए ट्रैक्टर मालिक ने चौकी में फोन के माध्यम से सूचना दे दिया बताया जाता है कि चौकी प्रभारी ने मुंशी को कार्यवाही न करने की हिदायत दी इसके बाद भी कार्यवाही कर दी गई इस कार्यवाही से चौकी प्रभारी नाराज हो गईं , वहीं मुंशी ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना दे दिया बताया जाता है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यवाही करने का निर्देश दिया था इसके बाद ट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई, लेकिन कार्यवाही करने के बाद पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया बताया जाता है कि इन पुलिसकर्मी के खिलाफ चौकी प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है तथा इन पुलिसकर्मी का यह कहते हुए मेडिकल भी कराया गया है कि नशे की हालत में है फिलहाल इस मामले की जांच एसडीओपी देवसर वीरेंद्र धारवे कर रहे हैं मंगलवार को निगरी चौकी पहुंचकर मामले से जुड़े सभी का बयान लिया गया अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में किसके खिलाफ कार्रवाई होती है या फिर इस मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है

मामले पर एक नजर

दरअसल यह मामला पिछले दिनों का है जब निगरी चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मी रात्रि गश्त में थे उसी दौरान एक निवास के साहू का ट्रैक्टर रेत का अवैध परिवहन कर रहा था पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर को रुकवाया और पुलिस चौकी ले जाना चाहा तभी ट्रैक्टर मालिक ने चौकी प्रभारी को इसकी सूचना दे दी बताया जाता है कि चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह ट्रैक्टर के खिलाफ कार्यवाही करना नहीं चाह रही थी शायद इस वजह से उन्होंने पुलिसकर्मियों को कार्यवाही ना करने की हिदायत दी थी फिर भी पुलिसकर्मियों ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यवाही करने का निर्देश दिया इसके बाद कार्यवाही कर दी गई अब बताया जाता है कि यह कार्यवाही चौकी प्रभारी को रास नहीं आई और उल्टा पुलिसकर्मियों के खिलाफ उन्होंने शिकायत कर दी

एसडीओपी देवसर कर रहे मामले की जांच

इस पूरे मामले की जांच देवसर एसडीओपी वीरेंद्र धारवे कर रहे हैं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने का निर्देश दिया है मंगलवार को एसडीओपी ने निगरी चौकी पहुंचकर इस मामले में जुड़े सभी का बयान दर्ज किया अब आगे देखने वाली बात यह होगी कि किसके खिलाफ कार्यवाही की जाती है, रेत के अवैध कारोबार का संरक्षण देने के आरोप में चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह के ऊपर गाज गिरती है या फिर रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ता है यह देखने वाली बात होगी

रेत के अवैध कारोबार को संरक्षण देने का आरोप

चौकी प्रभारी निगरी प्रियंका सिंह के ऊपर रेत के अवैध कारोबार को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया जा रहा है इसी कारोबार की वजह से यह पूरा मामला प्रकाश में आया आरोप है कि चौकी क्षेत्र में खुलेआम रेत का अवैध कारोबार चलता है रात में तो इस कारोबार को करने की सभी हदें पार कर दी जाती हैं हर समय रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर धमाचौकड़ी मचाते हैं हालांकि जिस तरह से यह मामला अब विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा है इससे अब यही अनुमान लगाए जा रहे हैं कि निश्चित रूप से अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा

इनका कहना है

अभी इस मामले की वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे हैं,जांच पूरी होने के बाद जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी

प्रियंका सिंह
चौकी प्रभारी
पुलिस चौकी निगरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here