बारिश व तूफान के बीच अचानक पेड़ गिरने से दो युवकों की हुई घटनास्थल पर मृत्यु द्रवित हो शव निकालने में जुटे रहे पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना

0
450

हनुमना(kundeshwartimes)- बीती रात तकरीबन 8 बजे बारिश व तेज आंधी तूफान के दौरान हनुमना तहसील के ग्राम बहुत ही में एक बड़े आम के पेड़ गिरने से लूना सवार दो युवकों की पेड़ के नीचे दबकर घटनास्थल पर ही जहां मौत हो गई वही घटना के तत्काल बाद कोहराम सा मच गया सूचना लगते ही जहां मऊगंज थाना प्रभारी नागेंद्र यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से द्रवित हो स्वयं शवों को निकालने में जूट गये।


बताया जाता है कि दोनों युवक अपनी लूना से कहीं जा रहे थे जैसे ही मेन रोड से बहुती ग्राम की ओर मुड़े थे की रोड के किनारे स्थित एक भारी भरकम आम का वृक्ष चरमरा कर धराशाई हो गया और बाजू से निकल रहे दोनों युवक उस भारी-भरकम वृक्ष में दब गए घटनास्थल पर ही उनके प्राण पखेरू भी उड़ गए पेड़ गिरने की तेज आवाज से आसपास के लोग दौड़ पड़े कोहराम मच गया लोगों ने टॉर्च जलाकर देखा तो लूना सवार दोनों युवक दबे पड़े थे घटना करंट की तरह समूचे क्षेत्र में पहुंच गई कुछ ही क्षणों में मऊगंज थाना प्रभारी नागेंद्र यादव एएसआई एलबी सिंह चौहान नरेंद्र सिंह तोमर राजेंद्र सिंह आदि के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर फौरी कार्रवाई मे जुट गए वही सूचना पाकर पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह पहुंचते ही पटना की भी भीभत्सता को देख दुख से द्रवित हो स्वयं शवों को निकलवाने में जुट गये।

 

मृतकों की पहचान गुलाब कुशवाहा (22) पिता त्रिययुगी कुशवाहा और रमऊ कुशवाहा (25) पिता चंद्रभान कुशवाहा दोनो निवासी माजन मानिकराम के रूप में हुई, उल्लेख करना आवश्यक है कि घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी ।

थाना प्रभारी नागेंद्र यादव नरेंद्र सिंह तोमर यस आई एल बी सी चौहान राजेंद्र सिंह तथा पूरा थाना स्टाफ घटनास्थल पर भले ही पहुंच गया था लेकिन घटना इतनी भीभत्स थी कि देखकर रोंगटे खडे हो जाते थे कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से शव को निकाला गय तथा पीएम के लिए मऊगंज सिविल अस्पताल ले जाया गया  जहां पोस्टमार्टम के बाद 100 परिजनों को सौंप दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here