जियावन थाना क्षेत्र के रेही में खनिज माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

एसआई प्रदीप सिंह को आई गंभीर चोटें,पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

0
700

देवसर (kundeshwartimes) जियावन थाना क्षेत्र के रेही गांव में गुरुवार को रेत की चोरी पकड़ने गई जियावन पुलिस के उपर रेत माफियाओं ने हमला कर दिया है,हमले में एस आई प्रदीप सिंह को गंभीर चोटें आईं हैं,पुलिस तीन नाम जद तथा दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेही में महान नदी से रेत की भारी मात्रा में चोरी किए जाने की खबर मिलने पर एस आई प्रदीप सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी छापामार कार्यवाही करने पहुंचे थे,तभी प्रवेश गुर्जर सहित अन्य माफिया दो ट्रैक्टर ट्राली में रेत लोड कर भाग रहे थे,जिस पर पुलिस की नजर पड़ते ही पुलिस ने ट्रेक्टर रुकवाने की कोसिस की,लेकिन माफिया ट्रेक्टर को खेत में दौड़ते हुए भागने लगे,इसके बाद एस आई प्रदीप सिंह दौड़कर ट्रेक्टर पर लटक गए उसी दौरान उनके पैर में चोट लग गई,बताया जाता है कि माफियाओं ने एस आई प्रदीप सिंह को ट्रेक्टर से गिराने की काफी कोशिश किए हालाकी एस आई बाल बाल बच गए वहीं झूमा झपटी में उन्हें चोट लग गई, फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही अवैध रेत का परिवहन कर रहे दोनो ट्रेक्टर जब्त कर लिए गए हैं,वहीं मामला संगीन होते देख चितरंगी तथा बरगवां पुलिस को भी बुला लिया गया था,जियावन थाना प्रभारी संतोष तिवारी तीनो थाने की पुलिस के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने में सफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here