रीवा(kundeshwartimes)– मामला है रीवा जिले का एक ओर जहां प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा खुद को बच्चों को अपना भांजा मानते हैं और उनके शिक्षा के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई हैं पर उनके मंसूबों में पानी फेरते हुऐ नज़र आ रहे हैं रीवा जिले के जनपद पंचायत हनुमना के बालभद्रगढ़ में आगनवाड़ी कार्यकर्ता रीता दुवेदी बच्चों की स्कूल बंद कर रीवा में सरकार की वेतन लेते हुए उनके आंखो में धूल झोंक रहीं बलभद्र गढ़ में जमुनिया वार्ड क्र. 7 में आगनवाड़ी बनी है बताया जा रहा है की यह आगनवाड़ी 9वर्ष पूर्व में में बनी है रीता दुबे द्वारा बच्चों का एडमिशन करवाकर आगनवाड़ी बंद कर देती है वहां ताला लगा रहता है और बच्चो के नाम से मिलने वाली सारी सुविधा खुद ले लेती है बच्चो को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है स्कूल भी खंडहर बन चुकी है रीता दुबे द्वारा सारा पैसा निकाल कर खुद रख लेती है स्कूल की मरम्मत तक नहीं कराती गांव के सारे बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर चुकी हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीता द्बिबेदी पति जो जमुनिया के छोटे छोटे बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं ना तो पोलियो पिलाया जा रहा है और ना ही कोई सुविधा दिया जा रहा है आगनवाड़ी में सरकार द्वारा बच्चों के लिए नए नए अभियान चला कर आगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों देती हैं पर रीता द्वारा कोई भी जानकारी किसीको नहीं दी जाती ग्रामीणों द्वारा रीता दुबे का खुलकर विरोध किया जा रहा है इसी बात को लेकर अब देखना है की मामा अपने भांजे की जिंदगी से खेलने वाली रीता दुबे पर क्या कार्यवाही की जाएगी।
आगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा खुलेआम सरकार के खजाने में डाका डाल कर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है,कुंडेश्वर टाइम्स उपसंपादक संपति दास गुप्ता की रिपोर्ट
आगनवाड़ी ना खुलने के कारण सरकार के सुविधाओं से वंचित रह रहे हैं